भक्तों का कल्याण करने स्वर्ण रथ पर सवार होकर निकले बाबा श्याम
श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव पर शहर में धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा, मंत्री कपिल देव ने की आरती
मुजफ्फरनगर। श्री गणपति धाम ट्रस्ट समिति के द्वारा भरतिया कालोनी में भगवान श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंदिर परिसर में पहुंचकर बाबा श्याम की आरती की और नारियल फोड़कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में भगवान श्री खाटू श्याम नयनाभिराम श्रृंगार के साथ स्वर्ण रथ पर सवार होकर अपने भक्तों का कल्याण करने के लिए निकले। इस दौरान हजारों भक्तजन उनका दर्शन करने, रथ खींचने और उनकी महिमा का गुणगान करते हुए नाचने झूमने के लिए मंदिर परिसर पर उमड़े नजर आये। बाबा श्याम का दर्शन कर उनका रथ खींचने के लिए भक्तों में असीम उत्साह और भक्तिभाव का वातावरण बना नजर आया। कई स्थानों पर शोभायात्रा पर फूलों की बारिश की गई तो अनेक स्थानों पर भक्तों ने भण्डारे लगाये।
श्री गणपति धाम मंदिर परिसर में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव की पूरी धूमधाम नजर आई। श्री गणपति धाम समिति के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में सवेरे हवन यज्ञ का आयोजन किया। इसके पश्चात श्री खाटू श्याम का फूलों से श्रृंगार किया गया और उनको भोग लगाया गया। इसके साथ ही आज से श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव प्रारम्भ हुआ। यहां पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, उद्यमी श्रवण गर्ग, अमित गर्ग, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पराग गोयल, संजय मित्तल, विजय शुक्ला, विशाल गर्ग आदि का पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर और भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति व खाटू श्याम का चित्र भेंटकर सम्मान एवं स्वागत किया।
मंत्री कपिल देव एवं अन्य अतिथियों ने श्री खाटू श्याम की आरती की और फिर नारियल फोड़कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा गणपति धाम मंदिर से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग से नवीन मंडी स्थल, गुड मंडी, राजबाहा रोड, मंडी बड़ा डाकखाना, गौशाला रोड, पुरानी गुड मण्डी, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार, मेहता क्लब, वकील रोड, गौशाला रोड, भोपा पुल, मालवीय चौक, अंसारी रोड, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड, शिव चौक, टाउन हाल रोड, मालवीय चौक, पचेण्डा रोड रेलवे ओवर ब्रिज से गांधी कालोनी, लक्ष्मीनारायण मन्दिर, द्वारिकापुरी रोड, भोपा रोड, वकील रोड से डाकखाना रोड होते हुए वापस मंदिर पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में 05 बैण्ड, ढोल, 10 झांकियाँ और बाबा श्याम का स्वर्ण रथ भक्तों के आकर्षण का केन्द्र बने रहे। कई झांकियों ने सभी का मन मोहा। हजारों भक्तों ने बाबा श्याम का गुणगान और जयकारा करते हुए उनका रथ अपने हाथों से खींचा। पुरा शहर ही झण्डों, तोरणों से सजाया गया था। जगह जगह भक्तों के लिए भण्डारा किया गया और फूलों की बारिश की गई। आधी रात तक भी शोभायात्रा चलायमान रही।
मंदिर कमेटी के पदाधिकारी भीम सैन कंसल ने बताया कि 10 नवम्बर 2024 को श्याम नाम मेहन्दी उत्सव मंदिर प्रांगण में सायं 7.00 बजे मनाया जायेगा। 11 नवम्बर को सायं 7 बजे निशान वितरण होगा और 12 नवम्बर प्रातः 9 बजे से एकादशी निशान यात्रा शिव चौक से प्रारम्भ होकर मन्दिर प्रांगण पर सम्पन्न होगी। इसी दिन एकादशी भव्य कीर्तन रात्रि को 8.00 बजे से मंगला आरती तक रहेगा। 13 नवम्बर को रात्रि में बधाई उत्सव व उसके उपरान्त भण्डारे के साथ उत्सव का समापन होगा। इस दौरान व्यवस्था बनाने में मुख्य रूप से श्री गणपति खाटू श्याम मन्दिर परिवार से भीमसेन कसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चचा जेपी गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, विनोद राठी, प्रतीक कंसल, नीरज गोयल, अमित गोयल, अमित गुप्ता, अंकित अग्रवाल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, शशंक राणा, शुभम तायल, रजत राठी, नवनीत गुप्ता, यश गर्ग, तुषार गर्ग आदि मौजूद रहे।