MUZAFFARNAGAR-दंडी स्वामी आश्रम के प्रबंधक की मौत मामले में केस दर्ज

हादसे के दौरान पत्नी भी थी कार में सवार, अज्ञात कार चालक के खिलाफ कराई एफआईआर;

Update: 2024-03-30 10:10 GMT
MUZAFFARNAGAR-दंडी स्वामी आश्रम के प्रबंधक की मौत मामले में केस दर्ज
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ स्थिता दण्डी स्वामी आश्रम के प्रबंधक की दुल्हैंडी के दिन हुए हादसे में मौत हो जाने के मामले में मृतक की घायल पत्नी ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही दुल्हैंडी के दिन ही भोपा क्षेत्र की गंगनहर पटरी पर हादसे में हुई दो युवकों की मौत के प्रकरण में भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।

थाना पुरकाजी क्षेत्र में 25 मार्च को सड़क हादसे में शुकतीर्थ के दण्डी स्वामी आश्रम के प्रबंधक पवनीश कुमार शर्मा की मौत हो गई थी। अब उनकी पत्नी मीनाक्षी ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मीनाक्षी ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च को वो अपने पति पवनीश कुमार के साथ कार संख्या एचआर25सी 7618 से हरिद्वार से वापस दण्डी आश्रम शुकतीर्थ लौट रहे थे। कार को पवनीश चला रहे थे। रास्ते में ग्राम तुगलकपुर कम्हेडा गंगनहर पटरी मागर्् पर सामने से आ रही कार संख्या यूके17वी 3259 के अज्ञात चालक ने सीधे उनकी कार में टक्कर मार दी। इसमें दोनों घायल हो गये। मीनाक्षी ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस द्वारा उनको उपचार के लिए पुरकाजी सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सक ने उनके पति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

दूसरी ओर मेरठ जनपद के थाना गंगानगर के ग्राम अम्हेडा आदिपुर निवासी अजीत कुमार पुत्र सहन्सर पाल सिंह ने भोपा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में बताया कि 25 मार्च की रात को उनका भतीजा वैभव उर्फ मोंटी पुत्र मनोज कुमार, अंकुर पुत्र दिनेश कुमार, शिवम पुत्र महेश व अभिषेक पुत्र संजय निवासीगण ग्राम ग्यासपुर मोदीनगर गाजियाबाद तथा विकास निवासी मुरादनगर के साथ बुलेरो कार संख्या डीएल3सीबीवी 3662 में सवार होकर हरिद्वार से अपने घर लौट रहे थे। कार को चालक अभिषेक चला रहा था। रास्ते में कांवड मार्ग गंगनहर पटरी पर ग्राम निरगाजनी-बेलडा के बीच सामने से आ रही यूपी रोडवेज की बस संख्या यूपी78जेएन 9723 के चालक ने तेजी से कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके भतीजे वैभव और उसके दोस्ते अंकुर की मौके पर ही मौत हो गई थी। भोपा पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 

Similar News