हाईकोर्ट की निगरानी में होगी हाथरस केस की सीबीआई जांच

उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे की बेंच ने निर्देश दिया कि हाथरस मामले में सीबीआई जांच को इलाहाबाद हाई कोर्ट माॅनिटर करेगा।;

Update: 2020-10-27 07:50 GMT

नई दिल्ली। हाथरस जिले में दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप और हत्या मामले की सीबीआई जांच हाईकोर्ट की निगरानी में होगी।

सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिका पर मंगलवार को फैसला सुनाते हुए उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे की बेंच ने निर्देश दिया कि हाथरस मामले में सीबीआई जांच को इलाहाबाद हाई कोर्ट माॅनिटर करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने आज हाथरस केस के ट्रायल, मामले की सुनवाई दिल्ली स्थानांतरित करने और पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर भी सुनवाई की। सीजेआई एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच इस मामले में फैसला सुनाया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में हाथरस पीड़ित परिवार ने अपील की है कि मामले का ट्रायल दिल्ली में हो। इस मामले की जांच में एक जनहित याचिका भी दायर करते हुए मांग की गई है कि हाथरस केस की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के वर्तमान या रिटायर्ड जज से कराई जाए।

मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम सोमवार को अलीगढ़ पहुंची और जिला जेल और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज का दौरा किया।  

Similar News