उद्यमियों ने की गुलामी के प्रतीक लीज होल्ड कानून को बदलने की मांग
आईआईए चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत्व में उद्यमियों ने डीएम और उपायुक्त उद्योग को सौंपा सीएम योगी के नाम ज्ञापन;
मुजफ्फरनगर। आज इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने डीएम और उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र को लीज होल्ड के गुलामी के प्रतीक कानून से फ्री होल्ड करने के लिए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सौंपा।
आईआईए मुजफ्फरनगर के चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी और उपायुक्त उद्योग जैस्मीन फोजदार से उनके कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र में मिला और औद्योगिक भूमि को लीज होल्ड से फ्री होल्ड कराने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। पवन कुमार गोयल ने बताया की आईआईए पूरे प्रदेश में लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड कराने के लिए प्रयासरत है, जिससे उद्योगों को सुचारू रूप से चलाया जा सके। लीज होल्ड भूमि से उद्योग चलाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं।
इस प्रतिनिधि मंडल में आईआईए लखनऊ के सेंट्रल एक्जीक्यूटिव मेंबर कुशपुरी, वाइस चेयरमैन अमित गर्ग, कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल, सह सचिव राहुल मित्तल, ज्वाइंट पीआरओ राज शाह और ऑफिस सेक्रेटरी विवेक कटारिया आदि उपस्थित रहे। चैप्टर चैयरमैन पवन कुमार गोयल ने डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी और जैस्मीन उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र से अनुरोध किया कि हमारी यह मांग आप अपने स्तर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजने का कष्ट करंे। सीईसी मेंबर कुश पुरी ने डीएम को लीज होल्ड भूमि से होने वाली समस्याओ से अवगत कराया साथ ही अमित गर्ग ने फ्री होल्ड भूमि होने के फायदे बताए। डीएम और उपायुक्त उद्योग ने अपने स्तर से मुख्यमंत्री को यह ज्ञापन भेजने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व आईआईए एक एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डा. संजीव बालियान और राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल को भी सौंप चुका है।