मुजफ्फरनगर में पहली बार नियम तोड़ने वाले डीजे पर लगा जुर्माना

साउंड एंड म्यूजिक सिस्टम एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पंकज कर्णवाल ने डीजे संचालक के खिलाफ कार्यवाही की

Update: 2024-11-10 10:55 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में पहली बार डीजे संचालक पर नियमों का पालन नहीं करने और तेज आवाज वाले डीजे बजाने को लेकर जुर्माना लगाया गया है। यह डीजे एक धार्मिक आयोजन में बजाया गया था। इसको लेकर मिली शिकायत के बाद एसोसिएशन ने नियम तोड़ने की पुष्टि हो जाने के बाद डीजे संचालक के खिलाफ कार्यवाही की है।


साउंड एंड म्यूजिक सिस्टम एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पंकज कर्णवाल ने बताया कि श्री गणपति धाम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा शनिवार को श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष में निकाली गई शोभायात्रा में रथ के आगे लगे धड़कन डीजे पर नियम तोड़ने के कारण पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के द्वारा कुछ दिन पहले आयोजित की गई मीटिंग में सर्व सहमति से यह तय किया गया था कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अनुसार ही डीजे का संचालन किया जायेगा, ताकि किसी को भी पुलिस या प्रशासनिक कार्यवाही का सामना न करना पड़े। इसमें तय हुआ था कि कोई भी डीजे संचालक किसी भी आयोजन की बुकिंग में 8 बेस से ज्यादा का डीजे सामान नहीं लगाएगा लेकिन धड़कन डीजे ने खाटू श्याम शोभायात्रा में उस नियम को तोड़ते हुए 11 बेस वाला डीजे लगाया। इसी को लेकर डीजे संचालक पर कार्यवाही करते हुए एसोसिएशन की ओर से पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में भी इस प्रकार नियम तोड़ा गया तो 50,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

Similar News