भारत सरकार ने श्रमिकों को दिलाया बड़ा अवसरः कपिल देव

लखनऊ में इजरायल में नौकरी के लिए चयनित अभ्यर्थियों का हुआ स्किल टेस्ट, मंत्रियों ने दिए प्रमाण पत्र;

Update: 2024-01-23 10:45 GMT

मुजफ्फरनगर। इजरायल में विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए आई श्रमिकों की डिमांड के अनुसार यूपी के जिलों से चयनित किये गये श्रमिकों को आज लखनऊ में सरकार के श्रम एवं सेवायोजन विभाग तथा कौशल विकास विभाग के संयुक्त कार्यक्रम के बीच स्किल टेस्ट के बाद प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान दोनों विभागों के मंत्रियों ने इस श्रमिकों को सम्मानित किया। कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने इस अवसर पर कहा कि भारत के श्रमिकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयासों से रोजगार का यह बड़ा अवसर मिला है। इससे जहां दोनों देशों के सम्बंध प्रगाढ़ होंगे, वहीं भारत के श्रमिकों को आर्थिक रूप से एक अच्छा साधन भी उपलब्ध होगा।


कौशल विकास योजना 4.0 के तहत मंगलवार को लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित स्किल टेस्ट कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से प्रदेश में युवाओं को दक्ष बनाने के साथ ही उनको रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत इजराइल में भारतीय श्रमिकों को नौकरी के अवसर मिले हैं।

Full View

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयासों से यह रास्ता खुला और आज देशभर से हजारों युवा इस अवसर से लाभान्वित हो पा रहे हैं। नौकरी का यह बड़ा अवसर प्रदान करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित स्किल टेस्ट में श्रमिकों की कार्य पर दक्षता को परखा गया और उनको प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान श्रम एवं सेवायोजन विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के साथ राज्यमंत्री कौशल विकास विभाग कपिल देव मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे और श्रमिकों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि यह योजना श्रम एवं सेवायोजन तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से सफल हुई है, जिससे इजरायल जाने के लिए चयनित होने वाले भारतीय श्रमिकों को वहां रहकर कार्य करने पर 1.37 लाख रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसके साथ ही श्रमिकों का जीवन बीमा भी कराया जायेगा, ताकि किसी विपरीत परिस्थिति में परिवार को एक मजबूत आर्थिक लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने स्किल टेस्ट में चयनित हुए सभी श्रमिकों को बधाई दी।

Similar News