19 अपै्रल की शाम को मीडिया देगा हमारी जीत की खबरः हरेन्द्र मलिक

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व सांसद को पांच पार्टियों ने दिया अपना समर्थन;

Update: 2024-03-20 10:28 GMT

मुजफ्फरनगर। इंडिया गठबंधन के मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक को पांच पार्टियों ने अपना समर्थन व्यक्त किया है। इस दौरान मीडिया के समक्ष अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हरेन्द्र मलिक ने कहा कि भाजपा के लोग सोच समझकर नहीं बोल रहे हैं, दूसरे प्रत्याशियों के लिए मार्यादित भाषा होनी चाहिए। उनका भी प्रत्याशी मैदान में है, वो यह भी सोचें। उन्होंने कहा कि उनका किसी से मुकाबला नहीं है। 19 अपै्रल की शाम को मतदान खत्म होने के साथ ही मीडिया हमारी जीत की खबर चलायेगा।

महावीर चौक स्थिता सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पांच पार्टियों के पदाधिकारियों ने मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के पक्ष में समर्थन व्यक्त किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हरेन्द्र मलिक ने कहा कि पांच पार्टियों से इंडिया गठबंधन को समर्थन दिया है। वो हमारे लिये चुनाव में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव इलम सिंह और जिलाध्यक्ष जिया चौधरी के प्रयास से यह समर्थन गठबंधन को मिला है। इनके आने से निश्चित ही यहां गठबंधन मजबूत होगा और चुनाव में हमें भी लाभ मिलेगा।

जीत और हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि 19 अपै्रल की शाम को वोट के बाद मीडिया ही बतायेगा कि इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी जीत रहा है। 04 जून तक सब्र करो, सुबह ही पता चल जायेगा कि हमारी जीत हो रही है। बसपा प्रत्याशी पर भाजपा नेताओं की तीखी टिप्पणी के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के प्रतिकूल कोई भी भाषा या बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। बसपा को यहां कमजोर न समझें, यदि पिछड़ा उधर चला गया तो उनको और मुझको परेशानी हो जायेगी। मेरा मुकाबला दारा सिंह के साथ भी हो सकता है, वैसे तो अभी कोई मेरे मुकाबले में नहीं है। भाजपा के लोग बयानबाजी सोच समझकर कर करें। सामान्य शिष्टाचार का ध्यान रखें, क्योंकि उनका भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है। 

Similar News