मंत्री कपिल देव ने की लोगों से अपनी नई वोट बनवाने की अपील

मतदाता पुनरीक्षण अभियान में पांच विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर लगा वोट बनवाने का मेला

Update: 2024-11-10 10:48 GMT

मुजफ्फरनगर। निर्वाचन आयोग के निर्देशन में चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत रविवार को जनपद की छह में से पांच विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर विशेष मतदाता मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएलओ ने उपस्थित रहकर नई वोट बनवाने और मतदाता सूचियों का शु(िकरण करने के लिए लोगों से फार्म प्राप्त किये। वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री और नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने भी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुए अभियान की व्यवस्था को परखने का काम किया, साथ ही उन्होंने लोगों से इस अभियान का लाभ उठाते हुए अपनी नई वोट बनवाने और अपने नाम पते को दुरुस्त कराने की अपील की।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में विधानसभा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का अभियान शुरू किया गया है। जनपद में छह में से पांच विधानसभा सीटों के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने के कारण इस क्षेत्र को अभियान में शामिल नहीं किया गया है। पांच विधानसभा क्षेत्रों के समस्त पोलिंग बूथों पर रविवार को विशेष अभियान दिवस का आयोजन करते हुए बीएलओ को तैनात किया गया। यहां पर बीएलओ के पास मौजूद मतदाता सूची को मतदाताओं के अवलोकन के लिए रखा गया। शहरी क्षेत्र के भी पोलिंग बूथों पर बीएलओ सवेरे से ही मौजूद नजर आये और लोग भी अपनी वोट को देखने तथा नई वोट बनवाने के लिए इन केन्द्रों की ओर आते जाते दिखाई दिये।

Full View

प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने भी शहर के अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया। वो सुबह जीसी पब्लिक स्कूल के सीनियर विंग में बने मतदान केन्द्र पर पहुंचे और वहां पर तैनात बीएलओ तथा सुपरवाइजर से बातचीत करते हुए अभियान को लेकर दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता के रूप में पंजीकृत रहने से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों से अपनी वोट बनवाने और मतदाता सूची में अपना पंजीकरण जांचने की अपील करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर वोट बनाने के लिए अभियान चल रहा है, रविवार को विशेष दिवस के अवसर पर कैंप लगाया गया। यहां पर बीएलओ सम्बंधित आवेदन पत्र के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बच्चो की उम्र 01 जनवरी 2025 को या उससे पहले 18 साल हो गई हो वे अपना वोट बनवाने के लिए फार्म 6 भरकर बीएलओ को दे सकते हैं। 

Similar News