यूपी में स्थापित हुए बहुमुखी विकास के नए कीर्तिमानः कपिल देव

सीएम योगी और सांसद रवि किशन के संग मंत्री कपिल देव ने गोरखपुर में युवाओं को वितरित किये नियुक्ति पत्र;

Update: 2024-02-04 10:13 GMT

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सांसद रवि किशन के साथ मंत्री कपिल देव ने वृहद रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


आज गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद रवि किशन व मुजफ्फरनगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया।

विभिन्न क्षेत्रों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि योगी सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। बहुमुखी विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं।

Similar News