14 साल से फरार दस हजार का इनामी अजेन्द्र पुलिस ने दबोचा

भौराकलां पुलिस ने पंजाब से आरोपी को किया गिरफ्तार, पत्नी ने दर्ज कराया था दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

Update: 2024-11-09 09:57 GMT

मुजफ्फरनगर। दहेज प्रकरण में दर्ज मुकदमे में पुलिस को धोखा देकर गायब हो चुके आरोपी को थाना भौराकलां पुलिस द्वारा 14 वर्ष के बाद पंजाब से गिरफ्तार किया है। फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना भौराकलां विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 14 साल से फरार चल रहे आरोपी को दबोचकर जेल भेजा गया है। सीओ फुगाना सन्त प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि थाना भौराकलां पर साल 2010 में दहेज उत्पीड़न के प्रकरण में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

उसकी लगातार तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पा रहा था। पिछले दिनों एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा आरोपी पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। 14 वर्ष से फरार चल रहे इस इनामी अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को सेक्टर 68 थाना फेज-8 जनपद एसएएस मौहाली राज्य पंजाब से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अजेन्द्र पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम भौराकलां मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार हो गया था और पंजाब में ही रहकर नाम बदलकर कार्य कर रहा था। अजेन्द्र को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, उप निरीक्षक ललित राजपूत, कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल नवीन और कांस्टेबल मोहित कुमार शामिल रहे। 

Similar News