ग्राम पंचायतों के आरक्षण को लेकर बढ रही धडकनें

वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों का चक्रानुक्रम आरक्षण शून्य कर के नये सिरे से आरक्षण तय किया गया गया था। पिछले पांच चुनावों से जिला व क्षेत्र पंचायत में चक्रानुक्रम आरक्षण ही चल रहा है। इसलिए जिला व क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों की सीटों का आरक्षण नये सिरे से तय किया जा सकता है।;

Update: 2021-01-04 07:49 GMT

लखनऊ। पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच आरक्षण प्रक्रिया पर चर्चा चल रही है। इस बार कौन सा गांव कौन सी जाति या महिला-पुुरुष वर्ग के लिए आरक्षित होगा इस पर चुनावी पंडितों की नजर लगी है। इसे लेकर संभावित उम्मीदवारों की धडकनें बढी हुई हैं। कुछ लोग इस आरक्षण को अपने हिसाब से निर्धारित कराने के लिए जोडतोड में लगे हैं।

प्रदेश में पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच इस बार क्षेत्र व जिला पंचायत में चक्रानुक्रम आरक्षण पूरा होने पर नये सिरे से आरक्षण तय किया जा सकता है। प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री चैधरी भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों का चक्रानुक्रम आरक्षण शून्य कर के नये सिरे से आरक्षण तय किया गया गया था। पिछले पांच चुनावों से जिला व क्षेत्र पंचायत में चक्रानुक्रम आरक्षण ही चल रहा है। इसलिए जिला व क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों की सीटों का आरक्षण नये सिरे से तय किया जा सकता है। 2015 में प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव करवाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पंचायतीराज विभाग के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी राकेश चतुर्वेदी ने पंचायतीराज मंत्री के इस कथन की तस्दीक करते हुए कहा कि क्षेत्र व जिला पंचायतों में चक्रानुक्रम आरक्षण पूरा हो चुका है इसलिए इन पंचायतों की सदस्य सीटों पर नये सिरे से आरक्षण का निर्धारण किया जा सकता है। पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण का चक्रानुक्रम फार्मूले के अनुसार पहले एसटी महिला, फिर एसटी महिला या पुरुष, पहले एससी महिला, फिर एससी महिला या पुरुष, पहले ओबीसी महिला, फिर ओबीसी महिला या पुरुष, अगर तब भी महिलाओं का एक तिहाई आरक्षण पूरा न हो तो महिला और इसके बाद अनारक्षित महिला और पुरूष के लिए आरक्षण होता है।

अभी तक जिला पंचायतों का आरक्षण राज्य मुख्यालय से तय होता रहा है और इस बार भी ऐसे ही होगा बाकी ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत की सीटों का आरक्षण जिला मुख्यालय से ही तय किया जाएगा। इस बारे में शासनादेश जल्द जारी किया जाएगा, आरक्षण की प्रक्रिया के लिए अभी समय है। उन्होंने बताया कि 15 मार्च से अप्रैल के पहले सप्ताह के बीच यूपी में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव करवा लिये जाएंगे। पंचायतीराज विभाग इसी समय सीमा के आधार पर अपनी तैयारी कर रहा है। परिसीमन पूरा होने के बाद आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Similar News