फतेहाबाद । जिले में एक दर्दनाक मामले में रतिया क्षेत्र के गांव सुखमनपुर में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पास ही बेड पर उसके दो मासूम बच्चे मृत अवस्था में मिले हैं। बताया जाता है कि 26 वर्षीय महिला ने पहले अपने दो बच्चों का गला घोंटकर हत्या की है फिर फांसी लगा ली।
सूत्रों के अनुसार मृतक महिला अपने बच्चों समेत मायके आई हुई थी। वहीं उसने यह दर्दनाक कदम उठाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।