लूट की सूचना से हड़कम्प, झूठ पकड़े जाने पर युवक को भेजा जेल
मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर एक लूट की सूचना क्या वायरल हुई, थाना चरथावल क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्राम दधेडू कलां के युवक ने खुद को लूट का शिकार बताया, जिससे पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब जांच की तो मामला कुछ और ही निकला। शुरुआती संदेह के आधार…
