उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित देवबंद दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। कार्यक्रम से एक दिन पहले ही पुलिस और प्रशासनिक अमले ने मोर्चा संभाल लिया और सुरक्षा से लेकर यातायात तक हर पहलू का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल और DIG/SSP आशीष तिवारी ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के इलाकों का गहन जायजा लिया। अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी स्तर पर चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा घेरा, यातायात डायवर्जन, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन सेवाएं और मंचीय तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए गए कि हर व्यवस्था समय से पहले दुरुस्त कर ली जाए, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देवबंद आगमन प्रस्तावित है, जहां वे उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए आज डीएम, डीआईजी, एसएसपी, एसपी देहात और देवबंद के सीओ समेत पुलिस प्रशासन ने देवबंद–मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर स्थित सिल्वर पैराडाइज फार्महाउस में बनाए जा रहे हेलीपैड और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
प्रशासन की ओर से यह साफ संदेश दिया गया कि जनसुरक्षा सर्वोपरि है और सरकार की प्राथमिकता एक सुरक्षित, अनुशासित और सुचारू आयोजन सुनिश्चित करना है। अधिकारियों की यह सक्रियता प्रशासनिक सजगता और जिम्मेदार शासन की तस्वीर पेश करती नजर आई।






