Home » Muzaffarnagar » दिल्ली ब्लास्ट आतंकी हमला नहीं, महज एक दुर्घटनाः संजीव बालियान

दिल्ली ब्लास्ट आतंकी हमला नहीं, महज एक दुर्घटनाः संजीव बालियान

मदरसों की शिक्षा को लेकर भी दिया सॉफ्ट बयान, कहा-धार्मिक शिक्षा का मामला छोड़कर देश में एक समान शिक्षा नीति बने

मुजफ्फरनगर। दिल्ली में हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया था। सरकार और जांच एजेंसियों ने जहां इसे बड़ा आतंकी हमला करार दिया है, वहीं अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने इस घटना को लेकर एक अलग ही नजरिया पेश किया है। उन्होंने दावा किया कि यह कोई आतंकी हमला नहीं, बल्कि महज एक दुर्घटना थी। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
मुजफ्फरनगर से भाजपा सांसद और केंद्र सरकार में दो बार मंत्री रह चुके डॉ. संजीव बालियान ने बुधवार को सदर विधानसभा में निकाली गई सरदार पटेल जयंती यूनिटी मार्च पदयात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में दिल्ली ब्लास्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह घटना किसी सुनियोजित आतंकी हमले का नतीजा नहीं लगती, बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि आतंकियों के विस्फोटक ले जाने के दौरान गलती से कार में ब्लास्ट हो गया। बालियान ने कहा कि यह संभव है कि विस्फोटक कहीं और ले जाया जा रहा था और ट्रांसपोर्ट के दौरान दुर्घटनावश धमाका हो गया। पुलिस और एजेंसियों ने तेजी से काम किया है, जिसके लिए वे प्रशंसा की पात्र हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा एजेंसियों ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, करीब 3000 किलो बरामद की थी। बालियान ने कहा कि इस घटना को एक बड़ी आतंकी साजिश कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है। मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर संजीव बालियान ने मदरसों में दी जाने वाली धार्मिक शिक्षा पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि धार्मिक शिक्षा का विषय अलग है, लेकिन सामान्य शिक्षा पूरे देश में एक समान होनी चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे उत्तराखंड में समान शिक्षा नीति लागू की गई है, वैसे ही पूरे देश में भी एक जैसी शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। बच्चों को धर्म के साथ-साथ आधुनिक और राष्ट्रीय शिक्षा का भी समान अवसर मिलना चाहिए।
पूर्व मंत्री ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि हाल के कई मामलों में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोग शिक्षित और पेशेवर पृष्ठभूमि से आते हैं। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है कि डॉक्टर और इंजीनियर जैसे पढ़े-लिखे युवा आतंक के रास्ते पर जा रहे हैं। समाज और परिवारों को इस दिशा में सजग रहने की जरूरत है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस ने इस विस्फोट को बड़ा आतंकी हमला बताया था। एजेंसियों ने मुख्य आरोपी उमर नबी के मारे जाने की पुष्टि भी की है। ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता का यह बयान सरकार के आधिकारिक रुख से बिल्कुल अलग माना जा रहा है। संजीव बालियान का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि ये बयान संजीव बालियान की एक व्यक्तिगत राय है, इसमें पार्टी लाइन का कोई भी वास्ता नहीं है।

शुक्रवार को खतौली विधानसभा में पटेल पदयात्रा निकालेंगे संजीव बालियान

मुजफ्फरनगर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनमानस को राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही विधानसभावार यूनिटी मार्च पदयात्रा के तहत शुक्रवार को खतौली विधानसभा में विशाल पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पूर्व सांसद डॉ. संजीव बालियान के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, पूर्व विधायक विक्रम सैनी के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम जनमानस शामिल होंगे। पूर्व सांसद ने सभी को इसके लिए आमंत्रण दिया है। बताया कि यह पदयात्रा राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता के प्रतीक सरदार पटेल की राष्ट्रनिष्ठा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प है। पदयात्रा 14 नवंबर की प्रातः 9.30 बजे गांव टबीटा से प्रारम्भ होगी और गांव टिटौडा, ककराला, चांद समंद, चंदपुरी, आदमपुर मौचड़ी, फहीमपुर और पीपलहेडा से गुजते हुए दोपहर बाद शाहपुर पहुंचेगी और यहां जनसभा के बाद इसका समापन किया जायेगा।

Also Read This

आत्मदाह प्रकरण-उज्जवल को न्याय की मांग पर छात्रों ने घेरा पुलिस कार्यालय, जताया आक्रोश

आत्मदाह प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर छात्रों और भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने किया प्रदर्शन

Read More »

भेड़िये का आतंक…घर के बाहर खेलती मासूम को उठा ले गया

लखनऊ- बहराइच में भेड़िये ने फिर से हमला कर दिया। तीन साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी कि भेड़िया आया और उसे उठा ले गया। मासूम की तलाश जारी है। बहराइच जिले में एक बार फिर भेड़िये का आतंक बृहस्पतिवार को देखने को मिला। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गोडहिया नंबर-3, नया लोधन पुरवा गांव में सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास भेड़िये ने हमला कर दिया। इस बार उसका निशाना तीन साल की मासूम जाह्नवी पुत्री संतोष बनी। बच्ची अपने घर के सामने धूप में खेल रही थी तभी अचानक भेड़िया आया और उसे उठा ले गया।घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शोर

Read More »

गन्ना वाहनों की ओवरलोडिंग पर सख्त हुआ प्रशासन, एसपी ने बैठक कर दिए सख्त निर्देश

मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में गन्ना प्रबंधकों व ट्रांसपोर्ट संचालकों को बताये गये नियम मुजफ्फरनगर। गन्ना सीज़न के आरंभ के साथ ही सड़कों पर ओवरलोड गन्ना ट्रॉली और ट्रकों की बढ़ती संख्या ने यातायात सुरक्षा को गंभीर चुनौती दे दी है। आए दिन ऐसे वाहनों से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन ने सख्ती का रुख अपनाया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक (यातायात) अतुल कुमार चौबे के निर्देशन में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना प्रबंधकों, ट्रांसपोर्ट संचालकों और पेपर मिल ट्रांसपोर्ट प्रबंधकों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दी गईं और दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Read More »

रोडवेज बसों के अवैध स्टैण्ड के खिलाफ एस.डी. पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा

रोजाना बसों की तेज रफ्तार से बच्चों की सुरक्षा पर संकट, अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एस.डी. पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग के बाहर गुरुवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। रोजाना रोडवेज बसों के तेज रफ्तार से गुजरने और स्कूल गेट के सामने बने अवैध बस स्टैण्ड से परेशान अभिभावकों का सब्र आखिरकार टूट गया। कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अभिभावक एकजुट होकर स्कूल पहुंचे और स्कूल इंचार्ज से तीखे अंदाज में बातचीत की। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से सवाल किया कि क्या वे किसी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहे

Read More »

पश्चिम बंगाल में 34 लाख आधार कार्ड धारक मृत पाए गए

  पश्चिम बंगाल। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अधिकारियों ने चुनाव आयोग को सूचित किया है कि राज्य में लगभग 34 लाख आधार कार्ड धारकों को मृत पाया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में आधार अधिकारियों ने बताया कि 2009 में आधार शुरू होने के बाद से पहचाने गए इन मृत व्यक्तियों का विवरण चुनाव आयोग के साथ साझा किया जा चुका है।अधिकारियों ने यह भी बताया कि 13 लाख अन्य मृत व्यक्तियों की भी पहचान की गई है, जिनके पास आधार कार्ड नहीं था। एक बार डाटा का दोबारा सत्यापन हो जाने के बाद, इन मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची

Read More »