Home » Uttar Pradesh » देवबंद में पुलिस कर्मियों को नए कानूनों पर प्रशिक्षण, CO अभितेष सिंह ने दी जानकारी

देवबंद में पुलिस कर्मियों को नए कानूनों पर प्रशिक्षण, CO अभितेष सिंह ने दी जानकारी

देवबंद (सहारनपुर):

देवबंद थाना परिसर में शनिवार को सीओ श्री अभितेष सिंह के निर्देशन में पुलिस स्टाफ के लिए एक विशेष कानूनी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सत्र का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को भारत सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और एविडेंस एक्ट — के प्रावधानों से अवगत कराना था।

 

कार्यक्रम में सीओ श्री अभितेष सिंह ने विस्तार से बताया कि ये नए कानून भारत की न्याय व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, आधुनिक और प्रभावी बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को इनके व्यावहारिक अनुपालन के लिए पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होना आवश्यक है।

 

भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराधों की परिभाषा, दंड प्रक्रिया और न्यायिक सुधारों से जुड़े नए प्रावधानों पर चर्चा की गई। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और आपातकालीन स्थितियों में कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी गई। एविडेंस एक्ट के अंतर्गत साक्ष्यों के संकलन, संरक्षण और न्यायालय में उनके प्रस्तुतिकरण से संबंधित नए नियमों की व्याख्या की गई।

 

प्रशिक्षण सत्र के दौरान पुलिस कर्मियों ने नए कानूनों से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनका उत्तर सीओ ने उदाहरणों सहित दिया। उन्होंने कहा कि कानून की समझ और उसका सही अनुपालन ही न्याय और प्रशासन के बीच भरोसे को मजबूत करता है।

 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल को नए कानूनी ढांचे से परिचित कराना और उन्हें इन प्रावधानों को मैदानी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने में सक्षम बनाना था। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जहां सीओ श्री अभितेष सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को नए कानूनों का अध्ययन करने और उन्हें दैनिक कार्यशैली में शामिल करने के लिए प्रेरित किया।

Also Read This

शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा

ढाका- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने

Read More »

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

सऊदी अरब- हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और उनसे सऊदी अरब गए हैदराबाद के लोगों की जानकारी मांगी है। साथ ही रियाद दूतावास से भी संपर्क किया है। सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और माना जा रहा

Read More »