मुजफ्फरनगर। दक्षिणी रामपुरी से हर छह माह में डबल टंकी रोड के पास प्रजापति समाज के लोग गु्रप बनाकर तीर्थ यात्रा पर जाते हैं। इस धार्मिक यात्रा की शुरूआत करीब पांच साल पहले की गई। दक्षिणी रामपुरी निवासी युवक गौतम प्रजापति ने बताया कि करीब पांच साल पहले उन्होंने धर्मवीर प्रजापति (दल के संयोजक) और अजय प्रजापति (अनंत-दीपेश के पिता) के साथ मिलकर धार्मिक यात्रा का यह गु्रप शुरू किया था। बताया कि यहां करीब चार गलियों में प्रजापति समाज के परिवार ही निवास करते हैं। हर छह माह में माता वैष्णो देवी जाने का कार्यक्रम बनाया जाता है। धर्मवीर, अजय के साथ मिलकर गौतम ही पूरी रूपरेखा बनाता है और तिथि व खर्च तय किया जाता है। इस बार भी तीनों ने यह यात्रा तय की थी, लेकिन गौतम नहीं जा पाया। गौतम ने बताया कि यात्रा पर जाने से पहले ही उसकी नौकरी छूट गई और वो आर्थिक संकट से घिर गया, इसलिए उसने जाना कैंसिल कर दिया था।

छपार टोल प्रकरण: रालोद नेता ने मांगेराम त्यागी व दो साथियों पर दर्ज कराया मुकदमा
डिप्टी मैनेजर हत्याकांड के बाद टोल पर लाखों का नुकसान कराने, रंगदारी मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। रालोद नेता विनोद मलिक की तहरीर पर पुलिस ने मांगेराम त्यागी और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला 19 सितंबर को हुए टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रालोद नेता विनोद मलिक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि मांगेराम त्यागी व उसके साथियों ने टोल कर्मियों को भड़काकर प्लाजा की कार्यप्रणाली में बाधा डाली। उन्होंने टोल पर






