मुजफ्फरनगर। दक्षिणी रामपुरी से हर छह माह में डबल टंकी रोड के पास प्रजापति समाज के लोग गु्रप बनाकर तीर्थ यात्रा पर जाते हैं। इस धार्मिक यात्रा की शुरूआत करीब पांच साल पहले की गई। दक्षिणी रामपुरी निवासी युवक गौतम प्रजापति ने बताया कि करीब पांच साल पहले उन्होंने धर्मवीर प्रजापति (दल के संयोजक) और अजय प्रजापति (अनंत-दीपेश के पिता) के साथ मिलकर धार्मिक यात्रा का यह गु्रप शुरू किया था। बताया कि यहां करीब चार गलियों में प्रजापति समाज के परिवार ही निवास करते हैं। हर छह माह में माता वैष्णो देवी जाने का कार्यक्रम बनाया जाता है। धर्मवीर, अजय के साथ मिलकर गौतम ही पूरी रूपरेखा बनाता है और तिथि व खर्च तय किया जाता है। इस बार भी तीनों ने यह यात्रा तय की थी, लेकिन गौतम नहीं जा पाया। गौतम ने बताया कि यात्रा पर जाने से पहले ही उसकी नौकरी छूट गई और वो आर्थिक संकट से घिर गया, इसलिए उसने जाना कैंसिल कर दिया था।

देवबंद में दशलक्षण पर्व के छठे दिन सुगंध दशमी का भव्य आयोजन
देवबंद (सहारनपुर)। दशलक्षण पर्व के छठे दिन मंगलवार को नगर के विभिन्न जैन मंदिरों में सुगंध दशमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सरागवाड़ा में आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज के सानिध्य में तत्वार्थ सूत्र विधान के छठे अध्याय के 27 अर्ध चढ़ाए गए। सुबह के समय श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजा, सोलहकरण पूजा और दशलक्षण पूजा संपन्न हुई। श्रीजी की शांति धारा करने का सौभाग्य इस बार सुबोध जैन परिवार को मिला। दोपहर बाद बाहरा स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सुगंध दशमी कथा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सरागवाड़ा, कानूनगोयान