ट्रैक्टर उत्सर्जन मानकों पर मंथन करने सरकार संग जुटेंगे किसान नेताः धर्मेन्द्र मलिक को बुलावा

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में अहम बैठक आज, नए उत्सर्जन मानक बने चिंता का विषय

मुजफ्फरनगर। भारत में कृषि क्षेत्र की रीढ़ माने जाने वाले ट्रैक्टरों से जुड़े उत्सर्जन मानकों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच एक महत्वपूर्ण संवाद की तैयारी है। पर्यावरण संरक्षण और किसानों की आर्थिक स्थिति के बीच संतुलन साधने की दिशा में यह बैठक निर्णायक मानी जा रही है।
भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन के कमरा नंबर 121 में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक का उद्देश्य ट्रैक्टरों के टर्म-फोर और टर्म-फाइव उत्सर्जन मानकों को लेकर विचार-विमर्श करना है। इस बैठक में सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि किसानों की चिंताओं को सीधे तौर पर समझा जा सके। किसानों का पक्ष रखने के लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
धर्मेंद्र मलिक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर किसानों की आजीविका का प्रमुख साधन है और यदि नए उत्सर्जन मानक बिना पर्याप्त समय और सहायता के लागू किए गए, तो यह किसानों के लिए बड़ा आर्थिक संकट बन सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की स्थिति को ध्यान में रखकर निर्णय लेना चाहिए, अन्यथा ट्रैक्टर खरीदना और चलाना किसानों के लिए कठिन हो जाएगा। बैठक में ट्रैक्टरों से उत्पन्न प्रदूषण, उनके संचालन की अवधि, उत्सर्जन स्तर, और भविष्य में आने वाले मानकों के कृषि लागत पर संभावित प्रभावों पर भी चर्चा की जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रैक्टर उद्योग पर कड़े उत्सर्जन मानक लागू होने से मशीनों की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है, जिससे छोटे और मध्यम किसान सबसे अधिक प्रभावित होंगे।
बैठक का उद्देश्य है कि पर्यावरण सुरक्षा और किसानों के हितों में संतुलन स्थापित करना। सरकार चाहती है कि प्रदूषण पर नियंत्रण रखते हुए किसानों पर किसी तरह का अतिरिक्त बोझ न पड़े। इस बैठक के नतीजे पर किसानों और ट्रैक्टर निर्माताओं की निगाहें टिकी हुई हैं। कृषि क्षेत्र के भविष्य को प्रभावित करने वाले इस निर्णय से यह तय होगा कि भारत में ट्रैक्टर उत्सर्जन नीति कितनी व्यावहारिक और किसान हितैषी होगी।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर में ग्रेप का असरः प्रदूषण फैलाने पर 19 पेपर मिलों को नोटिस

Also Read This

स्वर्गीय नरेंद्र सैनी की सातवीं पुण्यतिथि पर कंबल वितरण

समाजसेवा, संघर्ष और अनुशासन के प्रतीक रहे स्वर्गीय नरेंद्र सैनी जी की सातवीं पुण्यतिथि पर वार्ड 14 में श्रद्धा और सेवा का संगम देखने को मिला। इस अवसर पर उनके पुत्र एवं वार्ड 14 के सभासद कन्हैया सैनी द्वारा क्षेत्र में घर-घर जाकर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय नरेंद्र सैनी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसे भी पढ़ें:  भोपा में गंगनहर में कूदने वाला प्रेमी युगल बहुपुरा गांव का है।इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वर्गीय सैनी जी

Read More »

मुजफ्फरनगर में अब तीन दिन और बंद रहेंगे स्कूल, सर्दी के कारण नया आदेश जारी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बोर्ड से संचालित विद्यालयों में कक्षा 8 तक घोषित किया अवकाश मुजफ्फरनगर। जिले में कड़ाके की ठंड और जारी शीतलहर के चलते प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों को और बढ़ा दिया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने नया आदेश जारी करते हुए सभी बोर्डों के स्कूलों (नर्सरी से कक्षा 8 तक) को आगामी तीन दिन, यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक बंद रखने का निर्देश दिया है। अब स्कूल सोमवार से पुनः खुलेंगे। गुरूवार की देर शाम जारी आदेश के मुताबिक, जिले में पड़ रही भीषण सर्दी, घना कोहरा और शीतलहर को देखते हुए छुट्टियों को आगे

Read More »

नवनिर्मित एसटीपी प्लांट का मंत्री कपिल देव ने किया निरीक्षण, अफसरों को दिए कड़े निर्देश

कहा-योगी सरकार में जनता की सुविधा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं, तकनीकी खामियां तत्काल दूर करने के अफसरों को दिए निर्देश

Read More »

महावीर चौक का बदल रहा स्वरूपः रैलिंग और लाइटिंग कार्यों का नगरपालिका अध्यक्ष ने लिया जायजा

कलश पार्क का मीनाक्षी स्वरूप करा रही सौन्दर्यकरण, पक्का होगा पार्क का फर्श, रोड सेफटी के लिए लगाई जायेंगी सुन्दर रिफलेक्टर मुजफ्फरनगर। शहर में सौंदर्यकरण को गति देते हुए नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने महावीर चौक के रूपांतरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को नगरपालिका अध्यक्ष ने चल रहे सौंदर्यकरण कार्यों का अचानक निरीक्षण कर प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया। नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने गुरुवार को भगवान महावीर को समर्पित शहर के प्रमुख महावीर चौक सौंदर्यकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौराहे पर स्थापित कलश पार्क में लगाई जा रही नई रैलिंग

Read More »