मुजफ्फरनगर। शेयर मार्किट में पैसा लगाने के बाद अच्छा खासा मुनाफा कमाये जाने का झांसा देकर शातिरों ने एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाया और विभिन्न स्टॉक मार्किट में शेयर खरीद के लिए युवक से 31 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। इस रकम पर एक करोड़ से ज्यादा का मुनाफा बताकर 24 लाख रुपये की और डिमांड की तो पीड़ित व्यक्ति को ठगी का संदेह हुआ। युवक ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
खतौली कस्बा के मौहल्ला सर्राफान निवासी 59 वर्षीय सैयद सफदर आजम पुत्र सैयद मौहम्मद कामिल ने साइबर थाने में ऑनलाइन फ्रॉड होने की शिकायत दर्ज कराई है। सफदर आजम ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल फोन पर व्हाटसएप पर स्टॉक मार्किट थिंक टैंक नामक व्हाटसएप गु्रप का लिंक भेजा गया था। सफदर ने इस लिंक पर क्लिक किया, तो वह गु्रप ज्वाइन हो गया। गु्रप के एक सदस्य ने शेयर खरीदने और बेचने के बिजनेस की जानकारी सफदर को देनी शुरू कर दी थी। इसी गु्रप पर सफदर को नीशा पटेल नामक एक महिला ने अपने फोन नम्बर से शेयर खरीदने और बेचने से उसको हुए तथाकथित प्रोफिट के स्क्रीन शॉट भी भेजने शुरू कर दिये थे।
सफदर ने पुलिस को बताया कि वो इनके झांसे में अच्छा मुनाफा मिलने के आश्वासन के कारण आ गया था और उसको कई गुना मुनाफा मिलने का लालच ये लोग देते रहे। पैसा लगाने को सफदर राजी हुए तो उनको व्हाटसएप पर ही अकाउंट खोलने का लिंक भेज दिया गया, इसके माध्यम से सफदर का प्रीवेलेज अकाउंट आईएनडी मनी एप पर खोला गया और 13 अगस्त से 02 सितम्ब्र 2025 तक शेयर खरीदने के नाम पर सफदर से शातिरों ने विभिन्न खातों में 31 लाख 18 हजार 500 रुपये की धनराशि फोन पे और एनईएफटी व आरटीजीएस के सहारे ट्रांसफर करा ली। सफदर ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन बाद उसके प्रीवेलेज अकाउंट में उसका बैलेंस प्रोफिट मिलाकर एक करोड़ 76 लाख, 42 हजार 584 रुपये दिखाने लगा। जब सफदर ने इसमें से 10 लाख रुपये निकालने का प्रयास किया तो पैसा नहीं निकला। उसको बताया गया कि यह पैसा पाने के लिए 27 लाख रुपये थर्ड पार्टी को ट्रांसफर करने होंगे, तब विड्राल होगा। सफदर ने बताया कि इसके बाद उसको ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।

जात-पात देश की गुलामी का कारण रहा: सीएम योगी
लखीमपुर खीरी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेले में शिरकत की। उन्होंने कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डाला। जात.पात पर प्रहार करते हुए समाज को एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीरदास ने जातीयता पर प्रहार किया। जाति की विसंगितयों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा था कि जात.पात पूछे ना कोईए हरि को भजे सो हरि का होइ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जात.पात देश की गुलामी का कारण रहा था। जाति के





