दिल्ली। दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा गई है। आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को सीएम आवास मैं नहीं जाने दिया जिसके बाद वह वहीं पर धरने पर बैठ गए। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोई मकान के अंदर ना जा सके कोई दाखिल ना हो सके कोई मकान के अंदर की वीडियो ना बन सके इसलिए उन्हें जाने से रोका गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बंगले की चाबी पीडब्ल्यूडी के पास है उन्हें वहां नहीं जाने दिया जा सकता।

एमपीएल सीज़न-2 का ट्रायलः चार जिलों के 284 क्रिकेटरों ने साबित किया हुनर
चार घंटे चले ट्रायल में बल्लेबाजी से फील्डिंग तक हर कौशल की हुई बारीकी से जांच, 12 टीमों के लिए होगा चयन





