Home » विदेश » रूस के कामचटका में 8.8 तीव्रता का भूकंप, जापान में सुनामी अलर्ट और 20 लाख लोगों का रेस्क्यू

रूस के कामचटका में 8.8 तीव्रता का भूकंप, जापान में सुनामी अलर्ट और 20 लाख लोगों का रेस्क्यू

रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार सुबह भारतीय समयानुसार 4:54 बजे दुनिया के छठे सबसे बड़े भूकंप में से एक दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता 8.8 मापी गई। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 19.3 किलोमीटर गहराई में था।


भूकंप के बाद कामचटका के तटीय इलाकों में 3-4 मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठीं, जिसके कारण कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने इसे दशकों का सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया और कहा कि एक किंडरगार्टन स्कूल भी क्षतिग्रस्त हुआ है।


जापान की NHK टेलीविजन और मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, जापान के पूर्वी तट पर लगभग 1 फुट ऊंची पहली सुनामी लहरें पहुंच चुकी हैं और वहां 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। साथ ही, फुकुशिमा परमाणु रिएक्टर को भी खाली कराया गया है।


इस घटना के बाद रूस, जापान, हवाई और अमेरिका के प्रशांत तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि भारत के लिए राहत की खबर है—भारतीय सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार, इससे भारत या हिंद महासागर क्षेत्र में कोई खतरा नहीं है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »