Home » ताज़ा खबरे » लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी पर मीरापुर में आल इंडिया धनगर महासंघ ने निकाली भव्य शोभायात्रा

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी पर मीरापुर में आल इंडिया धनगर महासंघ ने निकाली भव्य शोभायात्रा

मुज़फ्फरनगर। लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को नया गांवद मीरापुर में आल इंडिया धनगर महासंघ के तत्वावधान में भव्य जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने भक्ति, उत्साह और सामाजिक एकता का प्रदर्शन करते हुए शोभायात्रा निकाली और श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे गांव मीरापुर स्थित भूमिया खेडे पर हवन-पूजन के साथ हुई। समाज के सभी वर्गों ने लोकमाता अहिल्याबाई की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। गांव में जगह-जगह पर शरबत और ठंडे जल की छबीलें लगाई गईं तथा लड्डुओं का प्रसाद वितरण कर लोगों को सेवा का संदेश दिया गया। जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा में 4 ट्रैक्टर, 2 डीजे और आकर्षक झांकियां शामिल थीं। यह यात्रा मीरापुर से प्रारंभ होकर भाला, सीमली, साझंक और खटीमा राजमार्ग होते हुए भीरापुर स्थित हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।

शोभायात्रा में साझंक, सोगली और मोटापुर गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सभी ने लोकमाता के त्याग, तप और समाज सेवा के आदर्शों को याद करते हुए उनके दिखाए सद्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिट्टन सिंह धनगर ने की जबकि संचालन जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह धनगर ने किया। इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख लोग पूर्व प्रधान अमसिंह धनगर, पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख सौराज धनगर, श्रीपाल धनगर, इन्द्रपाल धनगर, महिपाल धनगर, अरुण धनगर, श्री रवि धनगर, नीरज धनगर, दीपक धनगर, मोनी धनगर, संतरपाल धनगर (पूर्व प्रधान), जितेन्द्र धनगर, धर्मवीर सिंह, योगेश कुमार व नितिन धनगर शामिल रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »