चोरों ने बालाजी मंदिर को बनाया निशाना, दानपात्र से 20 हजार रुपये और चांदी का छत्र चोरी

सीकर। लग्जरी कार में आए चोरों ने शहर के बालाजी मंदिर को निशाना बनाते हुए मंदिर के दानपात्र से 20 हजार रुपये और चांदी का छत्र चोरी कर लिया। चोरी की पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है। सीकर सदर थाना इलाके के बालाजी की ढाणी में स्थित बालाजी मंदिर को चोरों ने निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर लग्जरी कार में बैठकर आए और मंदिर के अंदर से चांदी के छत्र सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। चोरी की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। पुजारी सुबह जब आरती करने के लिए मंदिर में आए तो मंदिर से चोरी हो चुकी थी और दानपात्र टूटा हुआ था। मंदिर के पुजारी केसर देव ;58द्ध निवासी मुंडवाड़ा ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह बालाजी की ढाणी मुंडवाड़ा में बने बालाजी मंदिर में पूजा करता है। कल रात 8 बजे आरती करके वह अपने घर चला गया था। इस दौरान रात को मंदिर में दो चोर घुस गए और मंदिर में रखे दानपात्र से करीब 20 हजार रुपये व चांदी के छत्र चोरी कर ले गए। चांदी के छत्रों का वजन डेढ़ किलो था। चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई, जिसमें रात के 1.11 बजे दो चोर मंदिर में कार लेकर प्रवेश करते और चोरी करके वापस जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरों के मुंह भी ढंके हुए थे। पुलिस ने पुजारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  गूगल मैप ने फिर दिया धोखा: महाकुंभ से अयोध्या आ रहे पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की कार मकान में घुसी, एक घायल

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »