Home » मुज़फ्फरनगर » विद्युत विभाग की लापरवाही से वृद्ध की खेत में करंट लगने से मौत

विद्युत विभाग की लापरवाही से वृद्ध की खेत में करंट लगने से मौत

खतौली। क्षेत्र के ग्राम पाल में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी 73 वर्षीय हरी सिंह की खेत में करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है, वहीं परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हरी सिंह अपनी पत्नी गीता और बेटे नरेश पाल के साथ खेत में घास काटने गए थे। प्यास लगने पर हरी सिंह पास के नलकूप की ओर जा रहे थे, तभी वे नीटू के खेत में पड़े टूटे हुए विद्युत तार की चपेट में आ गए। घास में छिपे ये तार दिखाई नहीं दे रहे थे, जिनमें करंट प्रवाहित हो रहा था। इससे हरी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि खेत में एलटी लाइन के दो तार पहले से टूटकर गिरे हुए थे। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा कई दिन पूर्व ही विद्युत विभाग को दे दी गई थी, लेकिन विभाग ने न तो तारों की मरम्मत की और न ही विद्युत आपूर्ति को रोका। मृतक के बेटे नरेश पाल ने थाने में तहरीर देकर विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। गांव में शोक और गुस्से का माहौल बना हुआ है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »