विद्युत विभाग की लापरवाही से वृद्ध की खेत में करंट लगने से मौत

खतौली। क्षेत्र के ग्राम पाल में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी 73 वर्षीय हरी सिंह की खेत में करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है, वहीं परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हरी सिंह अपनी पत्नी गीता और बेटे नरेश पाल के साथ खेत में घास काटने गए थे। प्यास लगने पर हरी सिंह पास के नलकूप की ओर जा रहे थे, तभी वे नीटू के खेत में पड़े टूटे हुए विद्युत तार की चपेट में आ गए। घास में छिपे ये तार दिखाई नहीं दे रहे थे, जिनमें करंट प्रवाहित हो रहा था। इससे हरी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि खेत में एलटी लाइन के दो तार पहले से टूटकर गिरे हुए थे। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा कई दिन पूर्व ही विद्युत विभाग को दे दी गई थी, लेकिन विभाग ने न तो तारों की मरम्मत की और न ही विद्युत आपूर्ति को रोका। मृतक के बेटे नरेश पाल ने थाने में तहरीर देकर विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। गांव में शोक और गुस्से का माहौल बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  रवा राजपूत समाज की एकता व उन्नति को लेकर याहियापुर में हुई महत्वपूर्ण बैठक

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »