Home » मुज़फ्फरनगर » महिला के साथ ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा

महिला के साथ ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा

खतौली। अगस्त माह में महिला के साथ ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों के पास से ठगी किया सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर दिया। सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि 31 अक्टूबर को होली चौक निवासी भागीरथी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि वह यूनियन बैंक में गई थी। रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सम्मोहित कर उससे कुंडल, अंगूठी और दस हजार की ठगी कर ली थी। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए विजयनगर गाजियाबाद निवासी दिलशेर, हापुर के धौलाना पिपलहेडा निवासी तस्लीम, विजयनगर गाजियाबाद निवासी सिराजुद्दीन, रियाजुद्दीन आदि ने बताया कि वह अकेली औरतों को देखकर सम्मोहित कर उनसे पैसे में जेवर ले लेते हैं। तथा सुनार सचिन निवासी विजयनगर गाजियाबाद को बेच देते हैं। पुलिस ने उक्त सभी पांचों लोगों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक हुंडई कार, एक तमंचा, तीन चाकू, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक जोड़ी कुंडल एक एक अंगूठी सोने व चांदी की, दो बैंक पासबुक यूनियन की बरामद की है। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है। पकड़े गए सभी आरोपियों पर अलग-अलग थानों में मुकदमें दर्ज है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »