Home » मुज़फ्फरनगर » भोपा रोड पर हुए सड़क हादसे में बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत

भोपा रोड पर हुए सड़क हादसे में बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा रोड पर मखियाली गांव में हुए सड़क हादसे में बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई। कैंटर चालक ने दोनों को पीछे से उस समय टक्कर मारकर कुचल दिया, जबकि दोनों पैदल सड़क पार करने का प्रयास कर रहे थे। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने भी उनको मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी पर रखवा दिया था। थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड पर बुधवार को मखियाली गांव के पास कैंटर चालक ने सड़क पर पैदल जा रहे दो बुजुर्गों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया।

सीओ नई मंडी रूपाली राव ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को राजकुमार पुत्र फग्गल सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष व रामकुमार पुत्र दयाल सिंह उम्र लगभग 70 वर्ष निवासीगण सरवट थाना सिविल लाइन बुधवार को नई मंडी क्षेत्र के गांव मखियाली में पैदल सड़क पार कर रहे थे तभी एक कैन्टर द्वारा उन्हे टक्कर मार दी गयी जिससे दोनों बुजुर्गों की मृत्यु हो गयी। थाना नई मण्डी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैन्टर को कब्जे में लिया है। कैन्टर चालक मौके से फरार हो गया। नई मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बबलू सिंह सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गये थे, उन्होंने बताया कि बुधवार को क्षेत्र के सरवट निवासी दो बुजुर्ग पैदल ही भोपा रोड पर मखियाली गांव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान वो सड़क पार करने का प्रयास करने लगे तो इसी बीच तेज गति से पीछे से आए कैंटर चालक ने दोनों को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ ने कैंटर चालक को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी। लोगों की भीड़ को देखकर चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस दोनों के शवों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। इसके साथ ही उनकी शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया था। काफी देर तक भी परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे थे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »