Home » देश » HMPV वायरस के 8 केस देश में, सभी बच्चे

HMPV वायरस के 8 केस देश में, सभी बच्चे

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की नागपुर में मंगलवार को HMPV वायरस के दो नए केस सामने आए जिसमें एक 13 साल की लड़की है और एक 7 साल का लड़का मिला है। दोनों बच्चे लगातार सर्दी बुखार था। जब जांच कराई तो पता चला कि दोनों बच्चे एचएमपी वायरस से पॉजिटिव है। हालांकि दोनों की स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है। इससे एक दिन पहले कर्नाटक और तमिलनाडु में दो-दो पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस मिलकर वायरस के कुल 6 मामले सामने आए थे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »