Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-ईंट भट्टे की दीवार ढही, दो मजदूरों की मौत

MUZAFFARNAGAR-ईंट भट्टे की दीवार ढही, दो मजदूरों की मौत

मुजफ्फरनगर। चरथावल मार्ग पर स्थित एक ईंट भट्टे पर निकासी का कार्य कर रहे मजदूरों के साथ बुधवार को सवेरे ही बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में निकासी के दौरान ही अचानक ईंटों की एक दीवार भरभराकर ढह गई और इसके मलबे में काम कर रहे कई मजदूर दब गये। हादसे के बाद चीख पुकार मची तो मलबे को तेजी से हटाने का काम किया गया, लेकिन तब तक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चरथावल-मुजफ्फरनगर मार्ग पर दधेडू गांव के पास ही सिंगलपुर मोड के सामने स्थित ए वन ब्रिक फील्ड के नाम से सतीश तायल का ईंट भट्टा है, इस पर बुधवार को निकासी और भराई का काम सवेरे से ही किया जा रहा है, इसके लिए आसपास गांव के मजदूर यहां पर काम में जुटे हुए थे। इसी बीच अचानक ही भट्टे में भराई की दीवार ढह जाने से कई मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में दो की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस कर्मी भी ग्रामीणों के साथ बचाव कार्य में जुटे। मौके पर मौजूद श्रमिकों और ग्रामीणों ने मलबे से घायलों को निकाला। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई थी।

चरथावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह भी सूचना मिलने पर तत्काल ही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि सिंगलपुर गांव में भट्टे से निकासी के दौरान ही दीवार ढह जाने से हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि यहां पर गांव मथुरा और अन्य गांवों के मजदूर कार्य करने में जुटे हुए थे। इसी बीच हादसा हुआ है। हादसे में मृतक मजदूरों की पहचान 22 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र रामनिवास, 35 वर्षीय ईश्वर पुत्र धर्मवीर निवासी गांव मुथरा थाना चरथावल के रूप में हुई। 28 वर्षीय किरणपाल, पिंकू कुमार सहित तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। हादसे को लेकर भट्ठा मालिक से भी पूछताछ की गई, ये मजदूर लंबे समय से यहां पर मजदूरी कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें:  आगरा में पूर्व मिस्टर यूपी भरत सिंघानिया ने की आत्महत्या, जिम में फांसी पर लटका मिला शव

परिजनों-ग्रामीणों ने किया हंगामा, सीएम योगी ने जताया दुःख

मुजफ्फरनगर। हादसा होने के बाद मृतकों और घायलों के परिजनों में कोहराम सा मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक मजदूरों के शवों को वहीं चारपाई पर रखकर हंगामा किया और ग्रामीणों ने भी मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाकियू नेता विकास शर्मा भी मौके पर पहुंच गये थे, उनके द्वारा मृतक मजदूरों को 30 लाख और घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए घटना पर रोष जताया। इसके साथ ही ईंट भट्टे पर हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए और इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

विधायक पंकज मलिक-विवेक बालियान भी पहुंचे, अफसरों ने परिजनों को मनाया

मुजफ्फरनगर। सिंगलपुर ईंट भट्टे पर हुए हादसे में मजदूरों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कम्प मचा नजर आया और जनप्रतिनिधि भी ग्रामीणों के बीच पहुंचे तथा हादसे के पीड़ितों की आवाज को उठाते हुए मामला संभालने का प्रयासा किया। एसडीएम सदर निकिता शर्मा और सीओ सदर भी मौके पर गये, उन्होंने हंगामा करते परिजनों और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। इसी बीच चरथावल विधायक पंकज मलिक और पूर्व मंत्री संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान भी ग्रामीणों के बीच पहुंचे।

उन्होंने अधिकारियों से वार्ता करते हुए परिजनों की ओर से मुआवजे की मांग को रखा। ग्रामीण घंटों तक हंगामा करते रहे हैं। एसडीएम ने श्रम विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया गया था। मुआवजा देने का ऐलान करने से पहले ग्रामीणों ने शव उठाने देने से इंकार कर दिया। श्रम विभाग की ओर से एसडीएम द्वारा घोषणा करते हुए बताया कि हादसे में मृतक मजदूरों को 10-10 लाख रुपए दिए जायेंगे। घायलों को एक-एक लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा और प्राइवेट अस्पताल में उनके बेहतर इलाज का खर्च भट्टा मालिक की ओर से देने की व्यवस्था की गई है। श्रम विभाग की योजना में मृतक मजदूरों के बच्चों को यदि हों तो चार हजार रुपये प्रति माह शिक्षा के खर्च के रूप में मिलेगा। एसडीएम ने बताया कि इस बीच दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी है। 

इसे भी पढ़ें:  मंत्री कपिल देव ने किया मध्य प्रदेश के ग्लोबल स्किल पार्क का निरीक्षण

Also Read This

मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन ने की अवैध निजी टैक्सियों पर कार्रवाई की मांग

निजी घरेलू कारों को टैक्सी में चला रहे लोग, सरकार को राजस्व और पंजीकृत टैक्सियों को रोजगार का हो रहा नुकसान मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलशाद अब्बासी ने मीडिया सेंटर पर वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जनपद और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निजी घरेलू गाड़ियों को टैक्सी के रूप में चलाने पर रोक लगाई जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है। उनका कहना था कि इन अवैध वाहनों के संचालन से न केवल पंजीकृत टैक्सियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि राज्य सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो,

Read More »

रामलीला-मेघनाद ने चलाया शक्ति बाण, संजीवनी से लौटे लक्ष्मण के प्राण

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर में रावण-अंगद संवाद और लक्ष्मण शक्ति की रोमांचकारी लीला का भावपूर्ण मंचन मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में 11वें दिन मंगलवार रात रावण-अंगद संवाद और लक्ष्मण मूर्छा प्रसंग की लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। इन ऐतिहासिक प्रसंगों ने दर्शकों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि उन्हें धर्म, नीति और भक्ति की महत्ता का भी संदेश दिया। लक्ष्मण और इंद्रजीत मेघनाथ के बीच घनघोर यु( ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लक्ष्मण के मूर्छित होने पर भगवान श्री राम व्याकुल नजर आये। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति

Read More »

देशभर में घटेगा टोल टैक्स, अगले हफ्ते से नए रेट लागू करने की तैयारीय इन गाड़ियों को राहत के आसार

हिसार। वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। देशभर में टोल टैक्स कम होगा। अगले हफ्ते से नए रेट लागू करने की तैयारी है। छोटी गाड़ियों को राहत के आसार हैं। एनएचएआई ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को नए फार्मूले से रेट तय करने के निर्देश दिए हैं। जीएसटी बचत उत्सव के बीच वाहन चालकों को देशभर में टोल टैक्स पर भी छूट मिलने जा रही है। नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया ;एनएचएआईद्ध ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को टोल दरें संशोधित करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में 29 सिंतबर को एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ से जारी पत्र में सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर को अपने अधीन टोल प्लाजा के लिए महंगाई

Read More »

75 साल के बुजुर्ग ने तीन बच्चों की मां से रचाई शादी…सगरू राम की सुहागरात बनी आखिरी रात

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग की सुहागरात पर मौत हो गई। बुजुर्ग ने एक दिन पहले ही तीन बच्चों की मां से शादी रचाई थी। जानकारी के अनुसार, गौराबादशाहपुर थाना इलाके के कुछमुछ गांव में एक बुजुर्ग ने तीन बच्चों की मां से सोमवार को शादी रचाई। शादी के अगले दिन मंगलवार की भोर में उसकी तबीयत खराब हो गई। पड़ोसी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। सगरू राम (70) ने करीब 40 साल पहले बेलाव गांव की अनारी देवी के साथ शादी की थी। दोनों की कोई संतान नहीं थी। एक

Read More »