Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-बंगाली नौकर की 20 किलो का बाट मारकर नृशंस हत्या

MUZAFFARNAGAR-बंगाली नौकर की 20 किलो का बाट मारकर नृशंस हत्या

मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पुलिस को ग्राम बुढीना कलां में जितेन्द्र कुमार सैनी पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम बुढीना कलां थाना तितावी के नौकर सुमरा पुत्र नामालूम निवासी बंगाल उम्र करीब 52 वर्ष की अज्ञात द्वारा हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना पर थानाध्यक्ष तितावी द्वारा मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जानकारी की गयी तो पाया कि मृतक सुमरा विगत 6-7 महिने से जितेन्द्र कुमार उपरोक्त के यहाँ रह रहा था। रात्रि में वह घेर में सो रहा था जहाँ पर अज्ञात द्वारा उसके सिर में 20 किलो का लोहे का बाट मार कर हत्या कर दी गयी है। थाना तितावी पुलिस द्वारा बाट को कब्जा पुलिस में लिया गया है। उच्चाधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है । एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया।

सीओ फुगाना डाॅ. रविशंकर ने हत्याकांड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना तितावी पुलिस को ग्राम बुढीना कलां में जितेन्द्र कुमार सैनी पुत्र श्याम सिंह के नौकर सुमरा पुत्र नामालूम निवासी बंगाल उम्र करीब 52 वर्ष की अज्ञात द्वारा हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थानाध्यक्ष तितावी द्वारा मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जानकारी की गयी तो पाया कि मृतक सुमरा करीब सात माह से ही जितेन्द्र कुमार उपरोक्त के यहाँ रह रहा था। रात्रि में वह घेर में सो रहा था, जहाँ पर अज्ञात द्वारा उसके सिर में 20 किलो का लोहे का बाट मार कर हत्या कर दी गयी। थाना तितावी पुलिस द्वारा बाट को कब्जा पुलिस में लिया गया है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »