मुजफ्फरनगर। बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर मुजफ्फरनगर जिले में संगठनात्मक स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन किया है। पार्टी प्रमुख मायावती ने पुष्पांकर पाल को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। पुष्पांकर पाल ने रविंद्र गौतम की जगह ली है, जो केवल 6 महीने तक इस पद पर रहे। यह बदलाव पार्टी के अंदर चल रही रणनीतिक उठापटक और संगठनात्मक मजबूती के प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है। बसपा में जिलाध्यक्ष की भूमिका काफी अहम मानी जाती है, क्योंकि वे जमीनी स्तर पर पार्टी को संगठित करने और आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करने में महत्त्वपूर्ण होते हैं। इस बदलाव को लेकर पार्टी स्तर पर कई तरह की चर्चाओं का दौर बना हुआ है।

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन
श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या