Home » उत्तर-प्रदेश » साई धाम रोड के दुकानदारों को लेकर मंत्री कपिल देव से मिले व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल

साई धाम रोड के दुकानदारों को लेकर मंत्री कपिल देव से मिले व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल

मुजफ्फरनगर। साई धाम रोड के दुकानदारों की समस्या जो पिछले कई माह से चली आ रही है रोड के दुकानदारों की दुकानों के सामने रोडवेज बसें खड़ी हो जाती हैं जिससे उनको अपना व्यापार चलाने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर कल दुकानदारों के विरोध करने पर रोडवेज कर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई।

पिछले कई माह से चली आ रही इस समस्या को लेकर आज व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के साथ समस्त दुकानदार मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिले,व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा उनसे कहा कि रोडवेज बस अड्डा घनी आबादी के बीच में आ गया है और इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है एवं दो शिक्षण संस्थाएं भी रोडवेज के बराबर में होने के कारण हमेशा बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है व पूरे साई धाम रोड पर दुकानों के सामने बसें खड़ी कर दी जाती है जिससे वहां के दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है।

इसलिए जल्द से जल्द रोडवेज अड्डे को यहां से स्थानांतरित कराया जाए जिससे दुकानदारों की समस्या के साथ-साथ क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात मिले व भविष्य में कोई हादसे की स्थिति ना बन सके मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा बताया कि रोडवेज अड्डे हेतु ट्रांसपोर्ट नगर के पास जमीन चिन्हित कर ली गई थी कुछ टेक्निकल दिक्कत आने के कारण रोडवेज अड्डा स्थानांतरण होने में देर हुई है परंतु अब उनका समाधान लगभग हो चुका है और बहुत जल्द रोडवेज बस अड्डा स्थानांतरित हो जाएगा जिससे व्यापारियों के साथ-साथ और सभी समस्याओं से निजात मिलेगी फिलहाल दुकानदारों की समस्या हेतु भी उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »