Home » उत्तर-प्रदेश » मंडी कोतवाली घेरने पर भाकियूू तोमर नेताओं पर मुकदमा, दो गिरफ्तार

मंडी कोतवाली घेरने पर भाकियूू तोमर नेताओं पर मुकदमा, दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली का घेराव करते हुए धरना दिये जाने पर आखिरकार पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियोें और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने संगठन के दो पदाधिकारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस की इस कार्यवाही के बाद भी संगठन ने एसएसपी कार्यालय का घेराव करने की अपनी घोषणा को जारी रखा है।

भाकियू तोमर के युवा प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम अंकित गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दो दिन पूर्व नई मंडी कोतवाली का घेराव करते हुए धरना दिया था। इस दौरान थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों से बहस के बाद मामला इतना बिगड़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस मामले में आठ नेताओं को पकड़ा गया था, लेकिन बिना कार्यवाही के छोड़ दिया गया। इसी बीच भाकियू तोमर ने पुलिस के खिलाफ आंदोलन की घोषणा कर दी, तो अब पुलिस ने भी भाकियू तोमर के युवा प्रदेशाध्यक्ष पश्चिम अंकित गुर्जर सहित कई पदाधिकारियों और अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ दिनेश बघेल ने बताया कि कोतवाली में घेराव करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने और अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें दो लोगों सोनू चौधरी और सलीम मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

पुलिस की इस कार्यवाही पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता निराश न हो। पुलिस को इसका जवाब दिया जाएगा। किसानों को जेल भेजना, उन पर लाठीचार्ज होना पुराना काम है। उन्होंने कहा कि दो जुलाई को एसएसपी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना होकर रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिसे अपना हक लेना है, वही धरने में आये। पुलिस से आरपार की लड़ाई होगी। उन्होंने मांग कर कहा कि नई मंडी कोतवाली प्रभारी व लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड होने के साथ दर्ज मुकदमा वापस लेने तक आंदोलन चलेगा। इसमें बिजनौर, सहारनपुर, शामली, हरिद्वार व मेरठ जनपद के भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »