Home » उत्तर-प्रदेश » प्रियंका गैंगरेप और मर्डर केस में फरार दीपक मुठभेड़ में दबोचा

प्रियंका गैंगरेप और मर्डर केस में फरार दीपक मुठभेड़ में दबोचा

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या के मामले में वांछित मेरठ जनपद के थाना सरधना के गांव मंढियाई उर्फ कमरूद्दीन नगर निवासी दीपक को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके दोनों पैर में गोली लगी है, उससे तंमचा बरामद हुआ है। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की उसके जीजा आशीष ने अपने दो साथियों दीपक व शुभम की मदद से गला दबाकर हत्या कर शव को जला दिया था। आरोपी जीजा व शुभम को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। दीपक फरार चल रहा था। उसे बुढ़ाना पुलिस ने मेरठ करनाल हाईवे पर छंगा होटल के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि 31 जनवरी को बुढ़ाना क्षेत्र के गांव बवाना निवासी )षिपाल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी पुत्री प्रियंका को उनका दामाद आशीष अपने दो दोस्तों के साथ ले गया था, लेकिन कई दिनों के बाद भी उसके बारे में कोई पता नहीं दे रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष को त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 02 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया था तथा आशीष ने पूछताछ में प्रियंका को घर से लेकर जाकर गैंगरेप कर अपने दो दोस्तों के सहयोग से गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया था। पुलिस ने नानू गंगनहर की पटरी के जंगल से उसके शव के अवशेष बरामद किये थे।

इस मामले में पुलिस फरार दीपक की तलाश में जुटी थी। सीओ ने बताया कि मंगलवार की सुबह ही थाना बुढाना पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटना में वांछित अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में छंगा होटल के पास खड़ा है। सूचना पर थाना बुढाना पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर आरोपी फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें वह बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान दीपक पुत्र पप्पू निवासी ग्राम मडियाई उर्फ कमरूद्दीन नगर थाना सरधना, मेरठ के रूप में हुई है। इस मुठभेड़ में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा के अलावा उप निरीक्षक सन्दीप कुमार, ललित कुमार, किशनपाल सिंह और गोविन्द चौधरी, हैड कांस्टेबल नीरज त्यागी, सुनील कुमार, निर्वेश कुमार, मोहित कुमार, नकुल सांगवान, संजय कुमार, मनोज कसाना और अनुज कुमार शामिल रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »