कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में आईएमए ने किया 24 घंटे की हड़ताल का ऐलान

मुजफ्फरनगर। आर जी कर मेडिकल कॉलेज , कोलकाता की महिला चिकित्सक के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार व जघन्य हत्या को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन के समर्थन में मुज़फ़्फ़रनगर के सभी चिकित्सक कल शनिवार दिनांक 17/8/24, सुबह 6 बजे से परसों रविवार दिनांक 18/8/24, सुबह 6 बजे तक अपनी सभी नियमित चिकित्सा सेवाएं बंद रखेंगे l

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुनील सिंघल ने 24 घंटे के इस आंदोलन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली 9 अगस्त, 2024 की काली रात को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता की एक युवा होनहार महिला डॉक्टर के साथ अस्पताल परिसर में जब वह अपनी ड्यूटी पर थी ,बेरहमी से सामूहिक बलात्कार किया गया और बर्बरता पूर्वक क्रूरता से पशुता की सभी सीमाए लांघते हुए उनकी निर्मम हत्या कर दी गई।

इसे भी पढ़ें:  बाग चौकीदार की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि घटना के दिन से ही कोलकाता अस्पताल प्रशासन, कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल सरकार ढुलमुल रवैया अपना रही है, जिसमें माता-पिता को दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सूचित करना, इसे दुर्घटना या आत्महत्या करार देना, सबूत इकट्ठा किए बिना शव परीक्षण करना और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करना शामिल है। सरकारी मशीनरी बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है और सबूत नष्ट करना व बलात्कारियों को बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है और इस सबसे अधिक ,हज़ारो उपद्रवी हिंसा पर उतारू लोगों की भीड़ ने अस्पताल परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर न्याय की माँग कर रहे साथी डॉक्टरों पर हमला कर दिया, जिससे निहत्थे प्रदर्शनकारी डॉक्टर घायल हो गए और प्रशासन और कोलकाता पुलिस केवल मूकदर्शक बनी रही।

इसे भी पढ़ें:  संस्कार और अनुशासन सफलता की सीढ़ीः विकल्प जैन

पश्चिम बंगाल सरकार और कोलकाता पुलिस द्वारा पिछले सप्ताह से हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि शोक संतप्त लोगों को न्याय न मिले, और प्रदर्शनकारियों को और नुकसान हो । आईएमए मुख्यालय ने उपरोक्त का संज्ञान लेते हुए देश भर में नियमित चिकित्सा सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है। डॉ. सुनील सिंघल ने बताया कि आईएमए मुजफ्फरनगर आईएमए मुख्यालय के निर्देशानुसार मुज़फ़्फ़रनगर जनपद के सभी चिकित्सक शनिवार दिनांक 17/8/24 को सुबह 6 बजे से रविवार दिनांक 18/8/24 को सुबह 6 बजे तक अपनी सभी नियमित चिकित्सा सेवाएं बंद रखेंगे l न्याय की जीत होगी।

इसे भी पढ़ें:  बैंक प्रबंधक के किराए के घर में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »