Home » उत्तर-प्रदेश » कृष्ण गोपाल ने व्यापार संगठन के युवा पदाधिकारियों को किया सम्मानित

कृष्ण गोपाल ने व्यापार संगठन के युवा पदाधिकारियों को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। व्यापार संगठन में युवा टीम को मजबूती प्रदान करते हुए युवा व्यापारियों को जोड़ने के लिए समर्पित रहने पर युवा पदाधिकारियों को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा प्रदेश युवा उपाध्यक्ष व मंडल संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तरुण मित्तल व नगर युवा अध्यक्ष मयंक गोयल को संगठन की युवा इकाई में अनेकों युवा व्यापारियों को सम्मिलित कर संगठन को मजबूत बनाने हेतु प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि संगठन के युवा पदाधिकारियों की लगन व निष्ठा को देखते हुए उनको सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि दिन मंगलवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल का जन्म दिवस व्यापारियों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया जाएगा व जन्म दिवस अवसर पर अस्पताल में फल वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर नगर प्रभारी भूरा कुरैशी, जिला युवा मंत्री भूपेंद्र गोयल, नगर युवा मंत्री अमन सिंघल, सुशील सिंघल, मुकेश गुप्ता, शिव कुमार सिंघल द्वारा भी युवा पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »