एम.जी. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया स्टैण्डर्ड कार्निवल देहरादून में प्रतिभाग

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित किये गये नेशनल स्टैण्डर्ड कार्निवल में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में गत दिवस चार फरवरी 2025 को देहरादून, उत्तराखंड में स्टैण्डर्ड कार्निवल का आयोजन किया गया। इस कार्निवल में विभिन्न क्षेत्रों से 60 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। एम.जी. पब्लिक स्कूल से स्टैण्डर्ड क्लब के मेंटोर लोकेश शर्मा एवं जितेन्द्र नारंग और कुलदीप कुमार के साथ विद्यार्थियों ने भी इस कार्निवल में प्रतिभाग करते हुए भारतीय मानक ब्यूरो के कामकाज और वस्तुओं के स्टैण्डर्ड प्रमाणीकरण को समझने का प्रयास किया। कार्निवल के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया गया। इसमें सौ मीटर रेस, रस्सा खींच, स्टैण्डर्ड हंट, स्टैण्डर्ड राइटिंग, एकल गायन, साइंस् मॉडल आदि प्रमुख प्रतियोगिता रहीं। एम.जी. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें:  सहारनपुर में भाजपा नेता की सोते वक्त गोली मारकर हत्या, माथे में मारी गई गोली — घर में थे 10 लोग, किसी को भनक तक नहीं लगी

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रस्सा खींच में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल प्रतियोगिताओं में सौ मीरट रेस में विहान द्वितीय, सौ मीटर रेस बालिका वर्ग में टंजिल सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि आज बीआईएस आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार कर रहा है। उन्होंने बीआईएस के सहारे उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों को पहचानने की अपील करते हुए कहा कि आज उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए स्कूलों में गठित स्टैण्डर्ड क्लब के युवा वैज्ञानिकों के प्रयास सराहनीय है। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने कहा कि उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण करने के साथ ही उन्हें गुणवत्ता युक्त उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा किये जा रहे कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने स्टैण्डर्ड कार्निवल में विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभागिता और प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इसे भी पढ़ें:  देवबंद में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »