Home » उत्तर-प्रदेश » नए कप्तान को सलामी-पुलिस मुठभेड़ में शातिर डकैत काला घायल

नए कप्तान को सलामी-पुलिस मुठभेड़ में शातिर डकैत काला घायल

मुजफ्फरनगर। जिले के नए कप्तान की आमद होने के साथ ही पुलिस ने अपराधियों को गोली का स्वाद चखाकर कानून के राज का अहसास कराने का भरपूर काम किया है। थाना बुढाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ में एक शातिर डकैत किस्म के बदमाश को दबोच लिया है। मुठभेड़ के दौरान यह बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। पकड़ा गया बदमाश कई मुकदमों में वांछित चल रहा था और हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ चार थानों में 25 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराध भी शामिल हैं। गिरफ्तार बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, उसके कब्जे से अवैध असलाह बरामद किया गया है।

जिले के नए पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा ने देर रात चार्ज संभाला और पुलिस ने उनको सलामी पेश करते हुए आज सवेरे मुठभेड़ में पुलिस पर गोली चलाकर भागते एक शातिर बदमाश को लंगड़ा कर दबोच लिया। सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि गुरूवार की सुबह बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक शातिर वांछित व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को बुढ़ाना-कांधला मार्ग से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

सीओ ने बताया कि बुढ़ाना पुलिस बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर गैस गोदाम के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान 01 मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया तो वो वापस मुडकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। बदमाश ग्राम विज्ञाना मार्ग पर तीव्रगति व मोड होने के कारण बाइक से गिर गया और फायरिंग करते हुए जंगल में भागने लगा। पुलिस की आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान इरशाद उर्फ काला पुत्र कालू निवासी ग्राम अलीपुर अटेरना थाना बुढाना के रूप में हुई, उसके पास से स्पलैण्डर बाइक बिना नम्बर की बरामद हुई। बताया कि इरशाद के खिलाफ भोपा, सिखेडा, सिविल लाइन और बुढ़ाना थाने में लूट, हत्या, जानलेवा हमला, धोखाधड़ी सहित 25 मुकदमे दर्ज मिले हैं। उस पर पहला मुकदमा 2012 में दर्ज किया गया था। वेा बुढ़ाना थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अफसरों ने प्रशंसा की।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »