Home » उत्तर-प्रदेश » सौरम मारपीट प्रकरण में पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित छह आरोपी बरी

सौरम मारपीट प्रकरण में पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित छह आरोपी बरी

मुजफ्फरनगर। सौरम मारपीट प्रकरण में अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में पूर्व भाजपा विधायक उमेश मलिक सहित सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया है। पूर्व में इन सभी पर कोर्ट ने आरोप तय किये थे और इसके बाद सुनवाई चल रही थी। अभियोजन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में कोई भी मजबूत गवाह प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिस कारण संदेह के लाभ में आरोपियों को बड़ी राहत मिली है।

मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगे से कुछ दिन पहले 20 अगस्त 2013 को थाना शाहपुर क्षेत्र के सौरम मैं छेड़छाड़ को लेकर विवाद हो गया था। भाजपा नेताओं, पूर्व विधायक उमेश मलिक 20 अगस्त को अपने समर्थकों के साथ सौरम में हुई पंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कवाल के झगड़े से दंगा भड़कने से पहले सोरम का यह झगड़ा खूब चर्चाओं में रहा था। सोरम गांव निवासी वाजिद ने 22 अगस्त 2013 को मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका चाचा बाली पुत्र अल्ला राजी अपनी रिश्तेदारी से गांव में लौट रहा था। गांव के रास्ते पर ईंख के खेत से निकले गांव के ही युवकों ने उस पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। आरोप लगाया था भाजपा नेता उमेश मलिक कुछ देर पहले ही भड़काऊ भाषण देकर गांव से गए थे।

वाजिद की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने पूर्व विधायक उमेश मलिक, सुधीर प्रधान, विजेंदर चेयरमैन, मनीष प्रधान, नवराज, मास्टर रामपाल तथा सम्राट के विरु( जानलेवा हमला करने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। थाना शाहपुर पुलिस ने मामले की विवेचना कर साक्ष्य न मिलने की बात कहते हुए कोर्ट में क्लोजिंग रिपोर्ट लगा दी, जिसके विरु( वादी पक्ष ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों को तलब करने की मांग की। 27 सितंबर को सभी आरोपित सिविल जज सीनियर डिवीजन मयंक जायसवाल की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे। इसके बाद आरोप तय करते हुए कोर्ट ने एक मार्च की तिथि फैसले के लिए तय की थी। शनिवार को पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित सभी आरोपियों के पेश होने पर विशेष एमपी एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी देवेन्द्र कुमार फौजदार ने सबूत के अभाव में सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया। इस प्रकरण में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के गवाहों ने वाजिद के आरोपों का कोई भी समर्थन नहीं किया। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रांत मालिक ने पैरवी की। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-मामूली कहासुनी में खूनी संघर्ष, महिला की हत्या

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »