मोदी के मंत्री के मंच पर भिड़ गये योगी सरकार के दो मंत्री

मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय मंत्री के रूप में पहली बार चरथावल क्षेत्र में आये जयंत चौधरी के मंच पर ही योगी सरकार के दो मंत्री आपसी में भिड़ते हुए नजर आये। यह जनसभा शनिवार को हुई थी, लेकिन मंत्रियों के बीच आपसी बहस का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इस बहसबाजी को लेकर योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किसी भी प्रकार के विवाद से इंकार करते हुए कहा कि हम आपस में बात कर रहे थे, कोई मनमुटाव नहीं हुआ है। अब बात करना भी कोई गुनाह हो गया क्या। वहीं मंत्री अनिल कुमार ने भी कहा कि मंच पर मंत्री कपिल देव से आपसी बातचीत ही चल रही थी, कोई ऐसी बात नहीं, जिसको विवाद कहा जाये।

बता दें कि केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी चरथावल क्षेत्र के गांव बधाई कलां में आईटीआई का शुभारंभ करने के लिए आये थे। उनकी इस जनसभा में यूपी सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के साथ ही भाजपा और रालोद के अन्य नेता भी मंचासीन थे। जनसभा में जब जयंत चौधरी अपना सम्बोधन दे रहे थे तो मंच पर सौफे पर बराबर बराबर बैठे मंत्री अनिल कुमार और मंत्री कपिल देव के बीच कहासुनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुआ।

इसे भी पढ़ें:  देश की बेटी कर्नल सोफिया को भाजपा मंत्री द्वारा आतंकवादियों की बहन बताना निंदनीयः जिया चौधरी

इस वीडियो में दोनों मंत्रियों की बॉडी लैंग्वेज से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके बीच आपसी बातचीत कड़े तेवरों के साथ हो रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल योगी सरकार के मंत्रीमंडल के सहयोगी मंत्री अनिल कुमार के साथ कुछ तेवर में बात करते हैं। इसके बाद अनिल कुमार भी पूरे तेवरों के साथ उनको कुछ जवाब दे रहे हैं। इसी बीच मंत्री कपिल देव हाथ का इशारा करते हुए किसी व्यक्ति को अपने पास बुलाते हैं, उससे भी कुछ पूछताछ के अंदाज में बात की जाती है। इसके बाद मंत्री अनिल कुमार इंकार के सिग्नेचर स्टेप में अपनी गर्दन को हिलाते हुए कुछ नाराजगी प्रकट करते हैं। व्यक्ति वहां से चला जाता है। दोनों मंत्रियों के बीच बहस के अंदाज में हो रही इस बातचीत को अनिल कुमार के पास बैठे रालोद विधानमंडल दल के नेता विधायक राजपाल बालियान भी कुछ देर तो सुनते हैं, लेकिन इसके बाद वो सोफे से विधायक अशरफ अली खां के पास सरकते हुए नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद समारोह का आयोजन


मंत्री कपिल देव से बहस के बाद मंत्री अनिल कुमार भी उनका सोफा छोड़कर राजपाल बालियान वाले सोफे पर उनके बराबर में जाकर बैठ जाते हैं। इसको लेकर व्यापारी महासम्मेलन में पहुंचे मंत्री कपिल देव से जब कुछ पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने मंत्री अनिल कुमार से किसी भी प्रकार का कोई विवाद होने से साफ इंकार करते हुए कहा कि वो एक ही सरकार में मंत्री हैं और अनेक मुद्दों पर उनको आपसी बातचीत करनी पड़ती है। ऐसे में अब क्या बात करना भी कोई गुनाह हो गया। उनका कोई विवाद या बहस मंत्री अनिल के साथ नहीं हुई। मंत्री अनिल कुमार ने भी कहा कि मंच पर बैठे हुए वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत तथ्यों के साथ प्रसारित किया गया है। मंत्री कपिल देव के साथ उनकी बातचीत हो रही थी, कोई बहसबाजी नहीं हुई और विवाद भी कुछ नहीं है। 

इसे भी पढ़ें:  संयुक्त हिंदू मोर्चा ने मंत्री अनिल कुमार से की इस्लामिया का कब्जा हटवाने की मांग

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »