मुख्य अतिथि सतीश चंद गोयल ने मशाल प्रज्ज्वलित कर किया खेल उत्सव का शुभारंभ, चारों हाउस के खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया आकर्षण
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल का परिसर सोमवार को खेल उत्सव के आयोजन के जोश से परिपूर्ण नजर आया। स्कूल में वार्षिक एथलेटिक मीट 2025 का भव्य आयोजन यादगार रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सतीश चंद गोयल ने परंपरागत मशाल प्रज्ज्वलन कर किया। उनके साथ अतिथियों में श्रीमती मधु गोयल, एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री रोहित सिंघल का विद्यालय प्रांगण में पधारने पर प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।

चारो हाउस नानक, कृष्णा, टैगोर और रामा के खिलाड़ियों के आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेकर अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। खिलाड़ियों ने परेड के दौरान मुख्य अतिथियों को गरिमामयी गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रस्तुत किया। स्कूल के रामा, टैगोर, कृष्णा और नानककृचारों हाउसों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन कर भरपूर सराहना बटोरी। मैदान में हर ओर उत्साह और जोश का वातावरण नजर आ रहा था। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण मास पीटी, डम्बल ड्रिल और म्यूजिकल ड्रिल रहीं, जिन्होंने मैदान को ऊर्जा और लय से भर दिया। म्यूजिलक ड्रिल प्रस्तुति में बच्चे जब देशभक्ति के रंगों में रंगे तिरंगा हाथों में लिए प्रस्तुतियां दे रहे थे, तो उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रवाद की भावना प्रबल हो उठी।

इसके अलावा 50, 100, 200 और 400 मीटर दौड़ के साथ रिले रेस में खिलाड़ियों ने अपनी स्पीड और स्टैमिना का भरपूर प्रदर्शन किया। खो-खो और फुटबॉल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समारोह में सम्मानित किया गया। खेलों के साथ-साथ सांस्कृकृतिक प्रस्तुतियों ने भी सभी को मोहित किया। खास तौर पर नन्हीं चीयर लीडर्स द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए आकर्षक ढंग से दी गई प्रस्तुति मनमोहक रही।

प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि वार्षिक एथलेटिक मीट 2025 में टैगोर हाउस के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सर्वाधिका सराहनीय रहा। इसमें टैगोर हाउस प्रथम, कृष्णा हाउस द्वितीय और रामा हाउस तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल चैम्पियनशिप बालक वर्ग में टैगोर हाउस के विहान राज और बालिका वर्ग में नानक हाउस की श्रीजल जैन ने जीती।

इसके अतिरिक्त कक्षा-9 से 10 वर्ग में कृष्णा हाउस की शिवी चैम्पियन रही। कक्षा 7 से 8 वर्ग में बालक वर्ग में नानक हाउस के कृष्णा शर्मा और बालिका वर्ग में रामा हाउस की आस्था पाल तथा टैगोर हाउस की तन्वी चैम्पियन बने। कक्षा 5 से 6 वर्ग में बालक वर्ग में बिलाल हसन और बालिका वर्ग में पल्लवी गोस्वामी ने चैम्पियनशिप जीती। इसके अतिरिक्त सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथियों ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि श्री सतीश चंद गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि एम.जी. पब्लिक स्कूल हमेशा से शिक्षा के साथ खेलदृसंस्कारों को भी समान महत्व देता आया है। ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और अनुशासन का संचार करते हैं। आज के खिलाड़ियों में जो ऊर्जा और प्रतिबद्धता देखने को मिली है, वह भविष्य में उनके उज्ज्वल मार्ग का संकेत है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों को सफल आयोजन की बधाई दी।
समारोह के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने मुख्य अतिथि, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। जीत और हार से ऊपर उठकर खेल हमें टीमवर्क, धैर्य और दृढ़ता का पाठ पढ़ाते हैं। हमारे विद्यार्थियों ने जिस अनुशासन और ऊर्जा के साथ भाग लिया, वह सराहनीय है। स्कूल आगे भी ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करता रहेगा। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई और प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। खेल उत्सव के आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।






