Home » Muzaffarnagar » पालिका हड़तालः कर्मचारियों के धरने पर अध्यक्ष से भिड़ गई महावीरी

पालिका हड़तालः कर्मचारियों के धरने पर अध्यक्ष से भिड़ गई महावीरी

महिला अनुचर ने टाउनहाल के धरने पर पहुंचकर किया हंगामा, कहा-मेरी पीड़ा में नहीं दिया साथ, अपना नम्बर आया तो बिछा ली दरी

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में वेतन विवाद को लेकर हड़ताल शुरू तो हो गई, लेकिन कर्मचारियों में ही इस हड़ताल को लेकर आपसी टकराव और नाराजगी बनी दिखाई दे रही है। हड़ताल के दूसरे दिन धरने पर जब स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन के शाखा अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी कर्मचारियों के साथ ईओ के खिलाफ मोर्चाबंदी किये हुए थे, तभी महिला अनुचर ने वहां पहुंचकर बड़ा हंगामा कर दिया और अध्यक्ष के साथ महिला कर्मी की जमकर तकरार हुई।

इसे भी पढ़ें:  पालिका में हड़ताल : दूसरे दिन भी काम बंद, आउटसोर्स कर्मी काम पर लौटे

नगरपालिका में वेतन विवाद को लेकर संगठन के आह्नान पर कर्मचारी दो दिनों से हड़ताल पर हैं। काम बंद है और सारी व्यवस्था कर्मचारियों की एकजुटता के कारण चौपट हो गई हैं। बुधवार को हड़ताल के दूसरे दिन भी संगठन के अध्यक्ष ब्रजमोहन और महामंत्री सुनील वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी धरने पर नजर आये। कार्य का पूरी तरह से बहिष्कार किया गया। धरना चल रहा था और ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कर्मचारी गुस्सा जता रहे थे, इसी बीच नगरपालिका में लेखा विभाग में अनुचर के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी महावीरी भी धरने पर पहुंचे और सीधे बरस पड़ी। महावीरी की संगठन के अध्यक्ष के साथ तीखी बहस हुई, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। इसमें बुजुर्ग और महिला कर्मचारी होने के बावजूद भी धरने पर अध्यक्ष द्वारा तीखी बहस के साथ दुत्कारा भी गया।

दरअसल, महिला अनुचर महावीरी को संगठन और दूसरे कर्मचारियों पर इसलिए गुस्सा था कि पीड़ा के समय ना तो संगठन ने उसके लिए आवाज उठाई और ना ही दूसर्र कर्मचारियों ने उसका साथ दिया। पिछले दिनों महावीरी की पुत्रवधु की मौत हो गई थी। सरकारी क्वार्टर में ही उसने सुसाइड कर लिया था। इसके कारण परिवार पर संकट आया।

इसे भी पढ़ें:  ईओ से फर्जी चैक साइन कराने का लेखाकार पर आरोप, भेजा नोटिस

महावीरी का कहना है कि किसी भी कर्मचारी के परिवार में मौत होने पर संगठन शोकसभा करता है, अवकाश भी किया जाता है, लेकिन उसके लिए ऐसी कोई भी संवेदना नहीं दिखाई गई। अब जब अपनी पूंछ पर दबाव पड़ा तो सारे एक हो गये। महावीरी ने सभी को आईना दिखाया और खूब भड़की। दूसरे कर्मचारियों ने बीच बचाव कराकर महावीरी को वहां से रवाना किया।
ईओ बोली-नियमों के विपरीत दिया नोटिस, विचार से पहले ही करा दी हड़ताल
मुजफ्फरनगर नगरपालिका में हड़ताल को लेकर ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बुधवार को कहा कि संगठन ने वेतन रोकने को लेकर जो भी पत्र दिया, वो नियमानुसार सही प्रक्रिया अपनाये बिना ही दिया गया। नियमों के अनुसार किसी भी प्रकरण में विवाद की स्थिति होने पर 15 दिन के नोटिस पर मांग पत्र दिया जाता है। इसके लिए उठाई गई मांगों पर विचार किया जाता है, तत्काल मांग पूरी करने की कोई व्यवस्था नहीं है। 12 सितम्बर को स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष व महामंत्री ने वेतन रोकने के सम्बंध में पत्र डाक में दिया। अगले दिन 13 व 14 सितम्बर की छुट्टी रही। 15 सितम्बर सोमवार को उनको पत्र मिला, जिस पर निस्तारण के लिए मार्क कर लेखाकार को पत्र भेज दिया गया। 16 सितम्बर से संगठन ने हड़ताल कर दी।

इसे भी पढ़ें:  टशनबाजी में पांच बहनों के इकलौते भाई की नृशंस हत्या

जबकि खुद संगठन द्वारा दिये गये पत्र में अध्यक्ष और महामंत्री ने उल्लेख किया है कि पालिकाध्यक्ष और ईओ से वार्ता के दौरान वेतन जारी करने का आश्वासन दिया गया। इस पर सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार करने का अवसर दिये बिना ही आनन फानन में हड़ताल कर दी गई, जो एक सुनियोजित साजिश को दर्शाता है। इसके बाद संगठन ने अपना मांग पत्र बदल लिया और वेतन की मांग के साथ ही चार दूसरी मांगों को भी उसमें जोड़ दिया, जिसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से ही उनको मिली है।

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »