वीआईपी दीर्घा में सीट विवाद को लेकर कई दिनों से चल रहा विरोध समाप्त, राठी खाप और पुलिस प्रशासन के बीच बनी सहमति
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परेड समारोह के दौरान उत्पन्न हुए विवाद का आखिरकार शांतिपूर्ण समाधान हो गया है। वीआईपी दीर्घा में सीट पर बैठने को लेकर रालोद नेता कृष्णपाल राठी और सीओ खतौली रामाशीष यादव के बीच कथित दुर्व्यवहार के आरोपों से उपजा यह मामला बीते कई दिनों से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ था, जिस पर अब विराम लग गया है।
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परेड समारोह के दौरान वीआईपी दीर्घा में बैठने को लेकर उत्पन्न विवाद का पटाक्षेप हो गया है। पुलिस प्रशासन के निमंत्रण पर समारोह में पहुंचे रालोद नेता, राठी खाप के थांबेदार एवं रालोद किसान मोर्चा के महासचिव कृष्णपाल राठी को कथित रूप से उनकी सीट से उठाए जाने और इस दौरान सीओ खतौली रामाशीष यादव द्वारा अभद्रता किए जाने के आरोप सामने आए थे। इस घटना के बाद से ही राठी खाप और रालोद नेताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही थी।
घटना के विरोध में राठी खाप द्वारा विभिन्न गांवों में बैठकें की गईं और बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई थी। मामला तूल पकड़ता देख पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर समाधान के प्रयास शुरू किए गए। इसी क्रम में शुक्रवार को सीओ खतौली रामाशीष यादव कृष्णपाल राठी के कूकड़ा स्थित आवास पर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और गिले-शिकवे दूर किए गए। इस अवसर पर पार्टी और समाज की ओर से सीओ खतौली का स्वागत किया गया। बातचीत के दौरान सीओ रामाशीष यादव ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हुई घटना को लेकर खेद व्यक्त किया। इसके बाद रालोद नेता कृष्णपाल राठी ने स्पष्ट किया कि अब उनका कोई विरोध या नाराजगी नहीं है और मामला पूरी तरह सुलझ चुका है।
रालोद नेता सुधीर भारतीय ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने फेसबुक पेज पर जारी वीडियो संदेश के माध्यम से दी। वीडियो में कृष्णपाल राठी ने कहा कि समाज और पार्टी के सहयोग से यह विवाद शांतिपूर्वक समाप्त हुआ है। उन्होंने राठी खाप के चौधरियों, अन्य खापों, रालोद नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों का समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, अशोक चौधरी (बिजनौर रालोद महामंत्री), राजेन्द्र चौधरी (किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष), रामनिवास पाल (रालोद महामंत्री), संजय राठी सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






