अभियान से डरें नहीं, उसको समझें-तीन बार के दौरे पर भी वोटर नहीं मिला तो चस्पा होगा नोटिस, बीएलओ के पास ही मौजूद है 2003 की वोटर लिस्ट, गणना फार्म भरने पर प्राप्ति रसीद जरूर लें
मुजफ्फरनगर। 12 राज्यों के साथ साथ उत्तर प्रदेश में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए गहन विशेष अभियान (एसआईआर) 22 साल के बाद अब 4 नवंबर से शुरू हो गया है। इकसे तहत मुजफ्फरनगर में भी मतदाता सूचियों को दुरूस्त करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रहे इस अभियान को लेकर हलचल नजर आ रही है। वोट कटने की एक नकारात्मक भावना के साथ लोगों में डर नजर आ रहा है, हालांकि प्रशासन लगातार जागरूक कर रहा है और अभियान से डरने के बजाये उसको समझने पर जोर दिया जा रहा है। प्रशासन का स्पष्ट मत है कि इस एसआईआर अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आगामी चुनावों में कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे और कोई फर्जी वोटर इन सूचियों में पंजीकरण न पा सके तथा मतदाता सूची पूरी तरह अद्यतन हो।
एसआईआर को लेकर जनपद में लोगों के बीच अनेक भ्रम फैल रहे हैं। यह एसआईआर साल 2003 की मतदाता सूची के आधार पर किया जा रहा है। इसी को लेकर लोग परेशान हैं और वो अपने गांव, शहर और मौहल्ल से मुख्यालय तक की दौड़ लगाने को विवश हैं। रोजाना डीएम कार्यालय से लेकर निर्वाचन कार्यालय और तहसील कार्यालयों तक लोग एसआईआर से जुड़े अनेक अपने सवाल लेकर पहंुच रहे हैं, इनमें सभी को 2003 की मतदाता सूची की दरकार है।
निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर के लिए जारी निर्देशों में स्पष्ट कर दिया गया है कि इस सबसे बड़े सर्वे के दौरान किसी भी नागरिक को भयभीत या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसमें वोट बनाने, काटने और संशोधन करने की पूरी जिम्मेदारी बीएलओ की तय की गई है। इसके लिए साल 2003 की मतदाता सूची या साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं को बीएलओ के आने पर केवल उनसे गणना फार्म सही सही जानकारी के साथ भरवाना है और इसमें फार्म की एक प्रति पावती रसीद के रूप में बीएलओ के हस्ताक्षर सहित स्वयं को साक्ष्य के रूप में प्राप्त अवश्य करनी है। बताया गया कि यदि कोई नागरिक अपने आवास पर उपलब्ध नहीं मिलता तो उससे सम्पर्क करने के लिए बीएलओ इस एक माह के अभियान के दौरान तीन बार उसके आवास पर जायेंगे। तीनों बार ही अनुपस्थित पाये जाने पर वो उसके आवास पर नोटिस चस्पा करेंगे। साल 2003 की वोटर लिस्ट भी किसी को तलाशने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह बीएलओ के पास उपलब्ध रहेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन संजय सिंह ने बताया कि एसआईआर के इस विशेष अभियान के अंतर्गत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन कर रहे हैं। अभियान में पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, तथा गलत विवरणों में सुधार कराया जाएगा। यह अभियान नियोजित तिथियों के अनुसार चलाया जाएगा। 4 दिसंबर तक गणना फार्म बीएलओ घर घर जाकर एकत्र करेंगे। इसके बाद नौ दिसंबर को ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन होगा और फिर 31 जनवरी तक आपत्तियों की सुनवाई और निस्तारण के उपरांत 7 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन चुनाव आयोग द्वारा तय निर्देशों के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मतदान केंद्र से जुड़े बीएलओ से संपर्क कर समय रहते अपना नाम, पता और विवरण सत्यापित करें।
एसआईआर का संदेश लेकर बीएलओ आये तो आप क्या करें
18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी कर चुके युवा मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएँ।
मतदाता पहचान पत्र, आयु और पते के प्रमाण के साथ आवश्यक प्रपत्र भरें।
यदि नाम सूची में पहले से है, तो अपनी जानकारी की जांच करें और गलती होने पर बीएलओ से सुधार कराएँ।
मतदाता सेवा पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी आवेदन करें।
स्थान परिवर्तन, विवाह या स्थानांतरण के बाद नए पते पर नाम स्थानांतरित कराएँ।
क्या न करें
एक से अधिक स्थानों पर डुप्लिकेट पंजीकरण न करें।
गलत जानकारी या झूठे दस्तावेज़ प्रस्तुत न करें कृ ऐसा करने पर पंजीकरण निरस्त किया जा सकता है।
बीएलओ या अधिकारियों को गलत जानकारी देकर सूची को प्रभावित करने का प्रयास न करें।
अभियान को हल्के में न लें, यह लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने का बड़ा अवसर है।
जिले की छह विधानसभा में 21.12 लाख वोटर
मुजफ्फरनगर जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे एसआईआर सर्वेक्षण के दौरान बीएलओ को 21 लाख 12 हजार 586 मतदाताओं का डाटा नये सिरे से गणना प्रपत्र के आधार पर एकत्र करना है। इनमें 1124371 पुरुष, 988090 महिला और 125 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं।
विधानसभा बुढ़ाना में 397500 वोटर हैं, जिनमें 213340 पुरुष और 184153 महिला व 7 थर्ड जेंडर, चरथावल में 347053 मतदाताओं में 185253 पुरुष, 161781 महिला व 19 थर्ड जेंडर, पुरकाजी में 340231 वोटरों में 181111 पुरुष, 159106 महिला एवं 14 थर्ड जेंडर, मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा क्षेत्र में 371726 मतदाताओं में 196928 पुरुष, 174749 महिला एवं 49 थर्ड जेंडर, खतौली में 329088 वोटरों में 174903 पुरुष, 154164 महिला एवं 21 थर्ड जेंडर तथा मीरापुर विधानसभा में 326988 वोटरों में 172836 पुरुष, 154137 महिला और 15 थर्ड जेडर वोटर हैं। इन सभी मतदाताओं का डाटा बेस बीएलओ एसआईआर सर्वेक्षण में जुटाने के लिए जुट रहे हैं।






