Home » National » सुप्रीम कोर्ट की सख्त चेतावनी: हिमाचल पर “प्रकृति नाराज़ है, पूरा राज्य नक्शे से गायब हो सकता है”

सुप्रीम कोर्ट की सख्त चेतावनी: हिमाचल पर “प्रकृति नाराज़ है, पूरा राज्य नक्शे से गायब हो सकता है”

सुप्रीम कोर्ट द्वारा हिमाचल प्रदेश में पर्यावरणीय संकट पर जताई गई चिंता, जजों की टिप्पणी और बाढ़-भूस्खलन से प्रभावित पहाड़ी इलाका।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते पर्यावरणीय संकट पर कड़ी टिप्पणी की है। न्यायालय ने कहा कि राज्य में मानव गतिविधियों के कारण हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं और यदि स्थिति इसी तरह जारी रही, तो आने वाले समय में हिमाचल का अस्तित्व ही खतरे में पड़ सकता है।

यह टिप्पणी उस समय आई जब प्रिस्टिन होटल्स एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने राज्य सरकार के उस नोटिफिकेशन को चुनौती दी थी, जिसमें शिमला स्थित श्री तारा माता हिल को ‘ग्रीन एरिया’ घोषित किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए सरकार के फैसले को सही ठहराया और मामले को हिमाचल के बिगड़ते पर्यावरणीय हालात से जोड़कर गंभीर चिंता जताई।

न्यायालय ने कहा कि राज्य में वर्षों से असंतुलित विकास और लापरवाह पर्यावरणीय नीतियों के कारण प्राकृतिक आपदाएँ लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन ने सैकड़ों जानें लीं और बड़ी संख्या में घर-परिसंपत्ति नष्ट कर दी। कोर्ट ने यह भी कहा कि:

  • अनियंत्रित हाइड्रो प्रोजेक्ट्स ने नदियों के बहाव को प्रभावित किया है।

  • टनल और हाईवे चौड़ीकरण के लिए पहाड़ों की अंधाधुंध कटाई से ढलान अस्थिर हो गए हैं।

  • सतलुज जैसी बड़ी नदियाँ अब केवल नाले की तरह दिखाई देने लगी हैं।

  • जलीय जीवन लगातार खत्म होता जा रहा है।

जजों ने साफ कहा कि राजस्व पर्यावरण और पारिस्थितिकी की कीमत पर नहीं कमाया जा सकता। उन्होंने हिमाचल सरकार को निर्देश दिया कि एक समयबद्ध हलफनामा दायर कर यह बताए कि:

  1. नदियों और हाइड्रो प्रोजेक्ट्स का नियमन कैसे होगा

  2. पर्यावरणीय बहाव (Environmental Flow) के नियमों का पालन किस तरह सुनिश्चित किया जाएगा

  3. वनों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम कब उठाए जाएंगे

कोर्ट ने यह भी दोहराया कि प्रकृति की सुरक्षा कोई विकल्प नहीं बल्कि अनिवार्यता है।

इस मामले को अब सुप्रीम कोर्ट ने सुओ मोटो (स्वप्रेरित) जनहित याचिका में बदल दिया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि हिमाचल की पारिस्थितिकीय सुरक्षा अब न्यायालय की निगरानी में होगी। अदालत ने चेतावनी दी कि विकास की दौड़ अगर प्रकृति की कीमत पर जारी रही, तो राज्य और देश दोनों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

Also Read This

कानपुर जाम बना काल: समय पर इलाज न मिलने से दो लोगों की मौत

कानपुर में सोमवार को भयानक जाम के कारण दो अलग-अलग जिंदगियां समय पर अस्पताल न पहुंच पाने से खत्म हो गईं। पहला मामला सचेंडी थाना क्षेत्र का है, जहां सड़क हादसे में घायल एक बुजुर्ग को पुलिसकर्मी एंबुलेंस से हैलट अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन एलएलआर मेट्रो स्टेशन के पास एंबुलेंस भारी जाम में फंस गई। करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस वहीं अटकी रही और इलाज न मिलने से घायल की मौत हो गई। दूसरी घटना शुक्लागंज के रहने वाले मुन्ना की है। उन्हें सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। परिवारजन तुरंत उन्हें ऑटो से कॉर्डियोलॉजी अस्पताल लेकर निकले। लेकिन स्वरूप नगर थाने के

Read More »

नो हेलमेट नो फ्यूल- एआरटीओ ने किया पेट्रोल पंपों का निरीक्षण, 15 वाहनों का चालान

मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई, 30 सितम्बर तक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलेगा अभियान मुजफ्फरनगर। सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में चलाए जा रहे श्नो हेलमेट नो फ्यूलश् अभियान के तहत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने 1 सितंबर 2025 को जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान 15 ऐसे वाहन चालक पाए गए, जो पेट्रोल भरवाने के लिए आए थे लेकिन हेलमेट नहीं पहने थे। इन सभी पर चालान किया गया। इस अभियान का उद्देश्य वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना है, ताकि

Read More »

गौकशी के प्रयास में दो शातिर गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

सिखेड़ा पुलिस की कार्रवाई में बरामद हुए अवैध शस्त्र, उपकरण व एक जीवित गौवंश मुजफ्फरनगर। गौकशी जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे शातिर अपराधियों के मंसूबों को पुलिस ने एक बार फिर नाकाम कर दिया। थाना सिखेड़ा पुलिस ने मुठभेड़ में दो गौकश अभियुक्तों को धर दबोचा, जिनमें से एक को गोली लगी है। पुलिस की इस कार्रवाई में अवैध असलहा, गौकशी के उपकरण, एक मोटरसाइकिल और एक जीवित गौवंश बरामद हुआ है। सीओ मंडी राजू कुमार शाव ने बताया कि 31 अगस्त की रात थाना सिखेड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति भंडूर मार्ग के कच्चे रास्ते पर गौकशी की योजना

Read More »