स्वामी यशवीर महाराज ने मेरठ प्रशासन से मांगी गांव सठला में शिव मंदिर के निर्माण की अनुमति, निजी भूमि पर मंदिर नहीं बनने देने का आरोप
मुजफ्फरनगर। योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने एक वीडियो संदेश जारी कर मेरठ जनपद के मवाना थाना क्षेत्र के गांव सठला में शिव मंदिर निर्माण को लेकर हो रहे विवाद पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। स्वामी ने आरोप लगाया कि गांव का मुस्लिम समाज दलित जाटव समुदाय को उनकी निजी भूमि पर शिव मंदिर बनाने नहीं दे रहा है।
स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि गांव सठला में लगभग 20,000 मुसलमान रहते हैं जबकि दलित जाटव समाज की संख्या लगभग 500 है। गांव में 15 से 20 मस्जिदें हैं, लेकिन दलित समाज को अपनी निजी जमीन पर शिव मंदिर बनाने का अधिकार तक नहीं दिया जा रहा। यह भारत है, पाकिस्तान नहीं, जहाँ हिंदुओं को पूजा स्थल बनाने से रोका जाए।
उन्होंने कहा कि दलित समाज स्वतंत्रता के बाद से ही शिव मंदिर बनाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन आज तक उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिल सकी। इसे समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए स्वामी ने मेरठ पुलिस प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की। स्वामी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर मंदिर निर्माण की अनुमति नहीं मिली तो हम हिंदू समाज को साथ लेकर स्वयं मंदिर निर्माण के लिए गांव पहुंचेंगे। उन्होंने हिंदू समाज से भी आह्वान किया कि वे दलित जाटव समुदाय को शिव मंदिर निर्माण में तन-मन-धन से सहयोग दें। मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है, लेकिन वीडियो जारी होने के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है।






