समर्पित युवा समिति के सक्रिय सदस्य अमित पटपटिया ने कहा कि समिति रक्तदान को ईश्वर की आराधना मानकर सेवा करती है
मुजफ्फरनगर। रक्तदान के क्षेत्र में अपनी निःस्वार्थ सेवा और अनूठी कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध समर्पित युवा समिति ने एक बार फिर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। समिति को हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में थैलीसीमिया एंड सिकल सेल सोसाइटी द्वारा उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान कारगिल योद्धा नायक दीपचंद के कर-कमलों से समिति की ओर से शक्ति चौहान ने ग्रहण किया। शक्ति चौहान ने यह सम्मान सभी रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं को समर्पित किया।

इसके साथ ही जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर के प्रशासन ने भी रक्तदान के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय योगदान देने पर समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति को सम्मानित किया। जिला अस्पताल की ओर से प्राप्त इस सम्मान को अमित पटपटिया, हितेश आनंद, मणि पटपटिया और राखी ग्रोवर ने ग्रहण किया। समिति के उत्कृष्ट कार्यों का दायरा सिर्फ जिले तक सीमित नहीं है, बल्कि संस्थान पहले भी एम्स ऋषिकेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों में सम्मान प्राप्त कर चुका है।
समिति के संस्थापक सदस्य संजय अरोड़ा ने सभी सदस्यों तथा नियमित रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। समर्पित युवा समिति के सक्रिय सदस्य अमित पटपटिया ने कहा कि समिति रक्तदान को ईश्वर की आराधना मानकर सेवा करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे पुरस्कार सेवा की भावना को और अधिक प्रबल करते हैं। यह सम्मान समिति से जुड़े सभी रक्त वीरों और वीरांगनाओं की निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है। समिति ने भविष्य में और अधिक समर्पण व उत्साह के साथ सेवा जारी रखने का संकल्प दोहराया।






