सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी
झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही
मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका परिषद की टीम ने गुरुवार को शहर के प्रमुख स्थलों पर अभियान चलाकर अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया। यह कार्रवाई झांसी की रानी चौक के पास पालिका के वर्टिकल गार्डन के समीप तथा जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार के बाहर किए गए अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ की गई। नगर पालिका परिषद् की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह के दिशा निर्देश में राजस्व निरीक्षक अमरजीत सिंह टीम के साथ शहर में अतिक्रमण हटवाने के लिए निकले थे। पुलिस बल भी मौजूद रहा, ताकि किसी प्रकार का विरोध या अव्यवस्था न हो।
नगर पालिका टीम ने आज जिला चिकित्सालय के बाहर मुख्य गेट पर ठेले आदि लगाकर किये गसे अतिक्रमण पर कार्यवाही की। यहां से शुरू हुए अभियान में पाल धर्मशाला रुड़की रोड और वहां से सड़क के दूसरे साइड पर शिव चौक तक सड़क किनारे लगाए गए ठेलों और रेहड़ी वालों को तत्काल अपना सामान हटाने के निर्देश दिए। कई लोगों ने सहयोग करते हुए स्वयं ही अपने ठेले हटा लिए, जबकि कुछ को बलपूर्वक हटाया गया। इसके साथ ही झांसी की रानी पार्क और यहां स्थित वर्टिकल गार्डन के आसपास किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। राजस्व निरीक्षक अमरजीत ने बताया कि इन स्थानों पर बार-बार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे आमजन और मरीजों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी। बताया कि कार्यवाही के दौरान जुर्माना लगाने या सामान जब्त करने की कार्यवाही नहीं की गई, लेकिन चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी ने पुनः अतिक्रमण किया, तो उसके विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक के साथ पालिका कर्मी सोनू मित्तल, विकास शर्मा और सतेन्द्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।






