अमेरिका-चीन के बीच नई डील: ट्रंप और शी जिनपिंग में ‘रेयर अर्थ’ सप्लाई पर सहमति, टैरिफ घटा 10% तक

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया कि उनकी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दुर्लभ खनिजों (Rare Earths) की सप्लाई को लेकर समझौता हो गया है। ट्रंप ने बताया कि चीन अगले एक साल तक अमेरिका को रेयर अर्थ की आपूर्ति करने के लिए तैयार हो गया है।

इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि चीन पर फेंटानिल (नशीला पदार्थ) से जुड़े मामलों को लेकर लगाए गए टैरिफ को घटाकर 10% किया जा रहा है। इस फैसले के बाद अमेरिका का कुल टैरिफ चीन पर 57% से घटकर 47% रह गया है।

इसे भी पढ़ें:  नोबेल शांति सम्मान न मिलने पर बौखलाए ट्रंप ने चीन पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ

दोनों नेता दक्षिण अफ्रीका के बुसान में मिले, जहां उन्होंने व्यापार, सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। ट्रंप ने कहा —

“अमेरिका और चीन के बीच अब सभी विवाद सुलझा लिए गए हैं। यह समझौता दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए लाभदायक होगा और इसे एक साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।”

उन्होंने बताया कि बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर भी बातचीत हुई। ट्रंप ने कहा, “यूक्रेन का मुद्दा मजबूती से उठाया गया। हम इस पर मिलकर काम करेंगे और देखेंगे कि शांति के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।”

इसे भी पढ़ें:  ट्रंप बोले– मोदी ने दिया भरोसा, भारत जल्द बंद करेगा रूस से तेल खरीद

 

ट्रंप ने यह भी बताया कि चीन ने अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदने का वादा किया है और दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में स्थिरता की दिशा में प्रगति हुई है।

अंत में ट्रंप ने कहा कि वे अप्रैल में चीन की यात्रा करेंगे, जिसके बाद शी जिनपिंग भी अमेरिका आएंगे। उनका संभावित कार्यक्रम वॉशिंगटन डीसी या फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित ट्रंप के आवास पर हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:  दुश्वारियों से भरा रहा सफर, जम्मू में मिले शव, कई लापता

Also Read This

उद्योगों के खिलाफ भविष्य बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगेः धर्मेन्द्र मलिक

नमूना संग्रह के दौरान निष्पक्ष संस्था सुनिश्चित करने की मांग, औद्योगिक इकाइयों के बाहर बोर्ड लगाने पर जोर

Read More »

ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता का आधार बनेगा जी राम जीः कपिल देव

कहा-वीबी जी राम जी अधिनियम को लेकर विपक्ष भटकाने में जुटा, ऐतिहासिक योजना में रोजगार गारंटी मुज़फ्फरनगर। विकास भवन में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने केन्द्र सरकार के विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) कानूनकृ2025 ;वीबी जी राम जीद्ध की अवधारणा, क्रियान्वयन और उसके व्यापक प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। मंत्री अग्रवाल ने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों और आरोपों को नकारात्मक राजनीति बताते हुए सख्त नाराज़गी भी जताई। उन्होंने कहा कि यह कानून गांवों के आर्थिक ताने-बाने को मजबूत करने वाला है और इसे

Read More »