बांके बिहारी मंदिर में हंगामा: पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच झड़प का वीडियो वायरल

वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में मंगलवार को अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया जब पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामूली विवाद हाथापाई में बदल गया और मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

हालांकि झड़प की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस और श्रद्धालु एक-दूसरे से बहस कर रहे हैं। कुछ पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में श्रद्धालुओं को धक्का देते नजर आ रहे हैं।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, भीड़ नियंत्रण के दौरान किसी बात पर पुलिस और कुछ श्रद्धालुओं में बहस शुरू हुई थी। मामला बढ़ने पर पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। घटना के बाद कई श्रद्धालुओं ने पुलिस के व्यवहार पर नाराजगी जताई, वहीं प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

इसे भी पढ़ें:  बारिश में ढहा गरीब परिवार का कच्चा मकान, पड़ोसी के घर गुजारी रात

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »