खेड़ी फिरोजाबाद निवासी सोनू को मारी गई गोली, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद-जौली सीमा के जंगल में शनिवार दोपहर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान खेड़ी फिरोजाबाद निवासी सोनू पुत्र कंवरपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में एक बाइक के पास युवक का शव पड़ा देखा तो क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत वाजपेई, ककरौली थानाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह और जौली चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने शव की पहचान कराई और आसपास के इलाके की बारीकी से जांच की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव के पास से कुछ सुराग भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। मृतक सोनू को गोली मारी गई है।
क्षेत्राधिकारी देवव्रत वाजपेई ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों के अनुसार, सोनू दोपहर से लापता था और देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिवार उसकी तलाश कर रहा था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे ककरौली इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। इस बीच, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






